trendingNow12745660
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

वो एक मुलाकात और 16 फिल्मों का जिक्र, धर्मेंद्र और जया प्रदा का ये VIDEO

जया प्रदा ने धर्मेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑन स्क्रीन को-एक्टर से मुलाकात की और वीडियो शेयर किया. साथ ही उनके साथ काम कर चुकी फिल्मों का भी जिक्र किया. 

धर्मेंद्र और जया प्रदा
धर्मेंद्र और जया प्रदा
Shipra Saxena|Updated: May 06, 2025, 08:31 PM IST
Share

Jaya Prada Dharmendra: एक वक्त ऐसा था कि बॉक्स ऑफिस पर धर्मेंद्र का सिक्का चलता था. इनकी बैक टू बैक फिल्में हिट जाती थीं.हालांकि 89 साल के एक्टर अब भी काफी एक्टिव हैं. आखिरी बार ये स्क्रीन पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म में नजर आए थे. हाल ही में एक्टर से उनकी ऑन स्क्रीन हीरोइन जया प्रदा ने मुलाकात की. इस मुलाकात का वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर किया और उनकी जमकर तारीफ की.

धर्मेंद्र से मिलीं जया प्रदा
वीडियो में दोनों सितारे एक सोफे पर बैठकर फोन पर कुछ देखते हुए हंसते और बातचीत में मग्न दिखाई दिए. दोनों के चेहरे पर नजर आ रही मुस्कान उनकी लंबी दोस्ती को दिखा रही है.इन खास पलो को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. साथ ही एक्टर के साथ काम कर चुकी फिल्मों का भी जिक्र किया.

लिखा ये प्यारा नोट

जया ने लिखा, 'धरम जी के साथ हल्के-फुल्के पल. एकमात्र लीजेंड धरम जी के साथ 16 फिल्में की. जिसमें कयामत (1983), इंसाफ कौन करेगा (1984), धर्म और कानून (1984), गंगा तेरे देश में (1988), मर्दों वाली बात (1988), एलान-ए-जंग (1989), शहजादे (1989), कानून की जंजीर (1990), फरिश्ते (1991), कुंदन (1993), पापी देवता (1995), मैदान-ए-जंग (1995), वीर (1995), जुल्म-ओ-सितम (1998), लौह पुरुष (1999) के साथ ही न्यायदाता (1999) भी शामिल है.'

इससे पहले जया ने धर्मेंद्र के साथ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह उनके साथ पोज देती नजर आईं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था,'आज मुंबई में अपने सबसे खास सम्मानित सह-कलाकार, सुपरस्टार लीजेंड धर्मेंद्र जी से उनके आवास पर मुलाकात हुई और कई पुरानी यादें ताजा कीं.धरम जी, मैं ईश्वर से आपके सदा सुखी और स्वस्थ रहने की कामना करती हूं.'

80s की वो टॉप एक्ट्रेस,दर्जनों हिट देने के बाद इस बात का है पछतावा, 12 साल बाद कर रहीं कमबैक

 

धर्मेंद्र ने भी इन तस्वीरों को शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा,'जया प्रदा, मेरी प्यारी सह-कलाकार, आज अपने परिवार और दोस्तों के साथ मुझसे मिलने आईं. उन्हें देखकर मुझे बहुत खुशी हुई.'

कई हिट फिल्मों में किया काम

जया प्रदा और धर्मेंद्र ने कई सफल फिल्मों में एक साथ काम किया है, जिनमें उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. एक्शन से भरपूर ड्रामा हो या भावनात्मक कहानी, दोनों ने फिल्मों में यादगार अभिनय किया. इन सितारों की दोस्ती और प्रोफेशनल केमिस्ट्री आज भी फैंस के बीच पॉपुलर है.

 

इनपुट- एजेंसी

 

 

Read More
{}{}