Jeetendra Sehra Film: दिग्गज स्टार जितेंद्र ने अपनी अदाकारी ही नहीं बल्कि डांसिंग स्टाइल के लिए भी खूब फेमस रहे हैं. एक दौर था, जब जितेंद्र (Jeetendra) का फिल्मी दुनिया में सिक्का चलता था. लेकिन क्या आप जानते हैं 60 से 90 के दशक तक, बॉलीवुड की दुनिया पर राज करने वाले जितेंद्र को एक बार डायरेक्टर ने सरेआम बेइज्जत करके सेट से निकाल दिया था. जी हां...यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि खुद जितेंद्र ने एक टीवी शो पर बताई थी.
जितेंद्र को सेट से निकाल दिया था बाहर!
जितेंद्र (Jeetendra Movies) कुछ समय पहले इंडियन आइडल के मंच पर बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचे थे. इंडियन आइडल के मंच पर जितेंद्र ने फिल्म सेहरा (1963) का एक किस्सा सुनाया था. जितेंद्र ने किस्सा सुनाते हुए कहा- मैं सेहरा में जूनियर आर्टिस्ट था, वहां 8 बजे शूटिंग के बाद नहा-धोकर खाना खाने के लिए आना होता था. लेकिन मैं आधा घंटा लेट हो गया, तो शांताराम जी को ऐसी चाबी दी कि वह भड़क गए. जैसे ही मैं आया कहने लगे चलो इसको निकालो, इसको बॉम्बे भेजो. हमको इसकी शक्ल नहीं देखनी, इतना गुस्सा हो गए...
पिता से मिले सबक ने बदली जिंदगी
जितेंद्र (Jeetendra Sehra Movie) ने रियलिटी शो के मंच पर बताया, शांताराम से डांट सुनने के बाद उन्होंने अपने पिता को फोन मिलाया था. जितेंद्र ने कहा- मैंने डैडी को फोन मिलाकर कहा, डैडी मैं आधा घंटा लेट आया मुझे सबके सामने इतना डांट दिया, बोला इसे निकाल दो वापस भेज दो. तब मेरे फादर ने जो बोला उसने मेरी जिंदगी बदल दी. जितेंद्र ने बताया- मेरे फादर ने बोला आजा मेरी गोद में आकर बैठ जा... इसके बाद जितेंद्र ने कहा- मैं डर गया, इधर यह निकाल रहे हैं उधर से गाली पड़ रही है. मैं जाऊं कहां, लेकिन अगले दिन सुबह 6 बजे मेकअप करके जूनियर आर्टिस्ट का ड्रेस पहनकर शांताराम जी के कमरे के बाहर खड़ा हो गया. जब शांताराम बाहर आए और उन्होंने तैयार देखा तो वह खुश हो गए.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.