trendingNow12702096
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

500 करोड़ का हीरा चुराएंगे सैफ अली खान, 'ज्वेल थीफ' से सामने आया एक्टर का लुक, एक कीमती हीरे की तरह चमकी आंखें

Jewel Thief- The Heist Begins: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की अपकमिंग फिल्म 'ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स' (Jewel Thief - The Heist Begins) के एक नया पोस्टर फैंस के लिए सामने आया है, जिसमें आपको सैफ का काफी किलर लुक देखने को मिलेगा. 

'ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स'
'ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स'
Kajol Gupta |Updated: Apr 01, 2025, 04:39 PM IST
Share

Jewel Thief Netflix April 25​: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की डकैती पर बनी थ्रिलर और रोमांचक फिल्म 'ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स' अपने फैंस के लिए ला रहे है. यह फिल्म दर्शकों के बीच दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म में सैफ के साथ जयदीप अहलावत लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म मेकर्स  ने सैफ अली खान का एक किलर लुक फैंस के साथ शेयर किया है, जिसे देखने के बाद आप इस फिल्म को देखने का इंतजार नहीं कर पाओगे.     

सामने आया सैफ का किलर लुक 
फिल्म को लेकर इंस्टाग्राम पर नेटफ्लिक्स ने एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें सैफ का लुक सामने आया है. पोस्ट में आप देख सकते हैं कि सैफ अली खान की आंखों को काफी फोकस से दिखाया गया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि दुनिया उसके पीछे पड़ी है, लेकिन वह खेल में आगे है. 25 अप्रैल को आने वाली फिल्म 'ज्वेल थीफ' केवल नेटफ्लिक्स पर देखें. पोस्टर अपने आप में रहस्य का एक मास्टरक्लास है, जिसमें एक गहन के साथ एक कीमती हीरे की चमक है जो अराजकता को उजागर करने वाली है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

इस दिन नेटफ्लिक्स पर फिल्म देगी दस्तक 
बता दें कि इस फिल्म में सैफ के साथ जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर, निकिता दत्ता लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट का 28 मार्च को खुलासा हुआ था. इस फिल्म के पोस्टर में सैफ, जयदीप, निकिता और कुणाल जबरदस्त एक्शन अवतार में दिख रहे हैं. इस पोस्टर के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा था कि 'जितना बड़ा रिस्क, उतनी बड़ी चोरी. आ रहा है द इनक्रेडिबल- ज्वेल थीफ. 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली ज्वेल थीफ को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर देखें' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी में आपको एक ऐसा चोर दिखेगा जो 500 करोड़ रुपये का लाल हीरा चुराने की साजिश रचता है. ये सारी साजिश सैफ अली रचते हैं. इस सब में उनका जयदीप भी साथ देंगे. वहीं कुणाल पुलिस अफसर के रोल में हैं, वह दोनों को पकड़ने की कोशिश करते हैं. 

Read More
{}{}