Jiah Khan last Letter: बॉलीवुड में उस समय तहलका मच गया जब 3 जून, 2013 को अचानक खबरें आने लगीं कि जिया खान का निधन हो गया है. जिया सिर्फ 25 साल की थीं और उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. उनका शव उनके अपार्टमेंट में पाया गया. 'नि:शब्द', 'गजनी' और 'हाउसफुल' जैसी फिल्मों के साथ करियर में सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहीं जिया असल जिंदगी में हर दिन मात खा रही थीं. वह भीतर से टूटती जा रही थीं, लेकिन कोई ऐसा नहीं था जिससे वह अपने दिल का हाल समझा सकें. ऐसे में जिया ने पन्नों पर अपना दर्द उतार दिया, लेकिन जब तक उसे पढ़ा जाता, जिया ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
जिया ने लिखी थी धोखे की बात
जिया खान की हत्या के पीछे का बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को मास्टरमाइंड बताया गया. उन्हें गिरफ्तार भी किया गया. जिया ने जो पन्नों का अपना आखिरी खत लिखा था वो सूरज की ओर इशारा तो कर रहा था, लेकिन उसमें उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था. जिया के निधन के करीब एक सप्ताह बाद उनका ये खत मिला. इसमें साफ शब्दों में लिखा था कि बार-बार धोखा मिलने की वजह से अब वह टूट चुकी हैं और उनके पास जीने की कोई खास वजह नहीं बची.
जिंदगी से हार गई थीं जिया खान
जिया ने इस खत में लिखा, 'मुझे नहीं पता कि मैं ये बात तुमसे कैसे कहूं लेकिन अब मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा है. मैं अपना सब कुछ पहले ही खो चुकी हूं. अगर तुम ये खत पढ़ रहे हो तो शायद मैं जा चुकी हूं. मैं अंदर से टूट गई हूं. तुम्हारी जिंदगी में सिर्फ औरतें और पार्टियां ही हैं. मैंने अपना बच्चा गिरा दिया, तुमने मेरा क्रिसमस, मेरा बर्थडे डिनर सब खराब कर दिया. तुम वेलेंटाइन डे पर भी मुझसे दूर रहे. तुमने वादा किया था कि तुम एक साल में मुझसे शादी कर लोगे.'
'सलमान खान का घर हमेशा खुला रहता था और...' किसने दी 'दबंग' स्टार की पर्सनल जानकारी!
'जिंदगी बर्बाद कर दी'
जिया ने इसमें आगे लिखा था, 'अब मेरे पास जीने की कोई वजह नहीं बची है. मैंने तो सिर्फ प्यार मांग था. मैंने तुम्हारे लिए सब किया. मैं हम दोनों के लिए काम कर रही थीं, लेकिन मेरा भविष्य बर्बाद हो चुका है. मेरी खुशियां मुझसे छीन ली गई है. मेरी सेल्फ रिसेपक्ट और कॉन्फिडेंस कुछ नहीं बचा. तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है.'
लंबे वक्त तक चली जांच
जिया खान की मौत की जांच लंबे वक्त चली. उनकी मां राबिया खान ने इस मामले में सूरज पंचोली पर कई गंभीर आरोप लगाए. हालांकि, बाद में सूरज को रिहा कर दिया गया. जिया एक उभरती हुई कलाकार थीं. उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म 'नि:शब्द' से धमाल मचा दिया था. इस फिल्म में उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काफी बोल्ड सीन्स दिए थे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.