trendingNow12112516
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Shah Rukh Khan को नहीं आता था तब डांस और एक्शन, जॉनी लीवर बोले- 'बाजीगर' के वक्त मैं ज्यादा पॉपुलर था

Johnny lever on Shah Rukh Khan: शाहरुख खान को लेकर जॉनी लीवर ने कई बड़ी बातों का खुलासा किया. उन्होंने खुद को बाजीगर के समय का बड़ा स्टार बताया. साथ ही कहा कि उस वक्त शाहरुख खान का डांस और एक्शन में हाथ तंग था. पढ़िए आखिर हालिया इंटरव्यू में जॉनी लीवर ने किंग खान को लेकर क्या कुछ बताया है.  

जॉनी लीवर शाहरुख खान
जॉनी लीवर शाहरुख खान
Varsha|Updated: Feb 15, 2024, 09:04 PM IST
Share

एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर ने हाल में ही शाहरुख खान के साथ काम करने पर चुप्पी तोड़ी. वैसे तो जॉनी लीवर में कई साल इंडस्ट्री में गुजारे हैं और इन सालों में कई सुपरस्टार के साथ काम किया है. हालिया एक इंटरव्यू में जॉनी लीवर में कहा कि जब 'बाजीगर' रिलीज हुई थी तो वह शाहरुख खान पर भारी पड़े थे और वह ज्यादा पॉपुलर थे. इसके अलावा भी कई बातें उन्होंने किंग खान को लेकर कही है.

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादी संग इंटरव्यू में जॉनी लीवर ने ये बातें कीं. उन्होंने कहा कि साल 1991 के बाद उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम करना शुरू किया. 'बाजीगर' के अलावा 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'करण अर्जुन' और कुछ फिल्मों में उन्होंने किंग खान के साथ काम किया था.

जॉनी ने की शाहरुख खान पर बातचीत
जॉनी लीवर ने कहा कि उस समय वह बड़े स्टार हुआ करते थे. 'बाजीगर' यानी साल 1993 की बात है. जॉनी लीवर का कहना है कि वह उस वक्त काफी फेमस थे. जबकि शाहरुख खान उभरता सितारा थे. दोनों के बीच अच्छी खासी अंडरस्टैंडिग सेट पर हुआ करती थी. जॉनी ने इस दौरान शाहरुख खान को मेहनती इंसान बताया. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पूरे करियर में इतना मेहनती स्टार नहीं देखा है.

शाहरुख खान को बताया सबसे मेहनती
उस जमाने में शाहरुख खान के डांस और एक्शन पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए. जॉनी लीवर ने बताया कि 90s में वह इतना अच्छा डांस और एक्शन नहीं कर पाते थे. उन्हें स्ट्रगल करना पड़ा था. मगर किंग खान की डेडिकेशन थी कि वह खूब प्रैक्टिस करते और काम को करके ही मानते थे.

शाहरुख खान डांस और एक्शन में नहीं थे माहिर
बतौर जॉनी लीवर, शाहरुख खान ने अपने काम को समय के साथ साथ बेहतरीन किया है. वह सेट पर ओवरटाइम किया करते थे. क्योंकि उन्हें डांस सीन्स और एक्शन सीक्वेंस में समय लगता था.

Read More
{}{}