एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर ने हाल में ही शाहरुख खान के साथ काम करने पर चुप्पी तोड़ी. वैसे तो जॉनी लीवर में कई साल इंडस्ट्री में गुजारे हैं और इन सालों में कई सुपरस्टार के साथ काम किया है. हालिया एक इंटरव्यू में जॉनी लीवर में कहा कि जब 'बाजीगर' रिलीज हुई थी तो वह शाहरुख खान पर भारी पड़े थे और वह ज्यादा पॉपुलर थे. इसके अलावा भी कई बातें उन्होंने किंग खान को लेकर कही है.
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादी संग इंटरव्यू में जॉनी लीवर ने ये बातें कीं. उन्होंने कहा कि साल 1991 के बाद उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम करना शुरू किया. 'बाजीगर' के अलावा 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'करण अर्जुन' और कुछ फिल्मों में उन्होंने किंग खान के साथ काम किया था.
जॉनी ने की शाहरुख खान पर बातचीत
जॉनी लीवर ने कहा कि उस समय वह बड़े स्टार हुआ करते थे. 'बाजीगर' यानी साल 1993 की बात है. जॉनी लीवर का कहना है कि वह उस वक्त काफी फेमस थे. जबकि शाहरुख खान उभरता सितारा थे. दोनों के बीच अच्छी खासी अंडरस्टैंडिग सेट पर हुआ करती थी. जॉनी ने इस दौरान शाहरुख खान को मेहनती इंसान बताया. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पूरे करियर में इतना मेहनती स्टार नहीं देखा है.
शाहरुख खान को बताया सबसे मेहनती
उस जमाने में शाहरुख खान के डांस और एक्शन पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए. जॉनी लीवर ने बताया कि 90s में वह इतना अच्छा डांस और एक्शन नहीं कर पाते थे. उन्हें स्ट्रगल करना पड़ा था. मगर किंग खान की डेडिकेशन थी कि वह खूब प्रैक्टिस करते और काम को करके ही मानते थे.
शाहरुख खान डांस और एक्शन में नहीं थे माहिर
बतौर जॉनी लीवर, शाहरुख खान ने अपने काम को समय के साथ साथ बेहतरीन किया है. वह सेट पर ओवरटाइम किया करते थे. क्योंकि उन्हें डांस सीन्स और एक्शन सीक्वेंस में समय लगता था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.