आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस मौके पर टॉलीवुड के जाने-माने एक्टर जूनियर एनटीआर ने पार्टी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू को बधाई दी. मालूम हो, जूनियर एनटीआर और चंद्रबाबू नायडू का पारिवारिक रिश्ता भी है.
एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फूफा चंद्रबाबू नायडू को 'हार्दिक बधाई' दी. उन्होंने कहा कि यह जीत आंध्र प्रदेश को विकास की राह पर आगे ले जाएगी. जूनियर एनटीआर ने चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश को भी जीत के लिए बधाई दी. बता दें कि टीडीपी नेता लोकेश ने मंगलगिरी विधानसभा क्षेत्र से 90,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
— Jr NTR (@tarak9999) June 5, 2024
जूनियर एनटीआर ने अपने फूफा को दी बधाई
जूनियर एनटीआर ने चाचा और लोकप्रिय अभिनेता एन. बालकृष्ण को हिंदूपुर विधानसभा सीट से उनकी जीत के लिए भी बधाई दी. जूनियर एनटीआर टीडीपी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एन.टी. रामा राव के पोते हैं और एक्टर व पूर्व मंत्री एन. हरिकृष्ण के बेटे हैं.
पवन कल्याण को भी दी बधाई
चंद्रबाबू नायडू एक्टर से नेता बने एनटीआर के दामाद हैं, जिन्होंने 1980 के दशक की शुरुआत में टीडीपी का गठन किया था. एक अन्य पोस्ट में, जूनियर एनटीआर ने अभिनेता और जन सेना नेता पवन कल्याण को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी. वह पिथापुरम निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए चुने गए.
— Jr NTR (@tarak9999) June 5, 2024
आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव के नतीजे
नतीजों की बात करें तो विधानसभा चुनाव में राज्य की 175 विधानसभा सीटों में से 144 पर एनडीए गठबंधन को जीत मिली. इन 144 में से 135 पर टीडीपी, 8 पर बीजेपी और 21 सीट पर जनसेना पार्टी ने जीत दर्ज की है. वहीं लोकसभा चुनाव में टीडीपी-जेएसपी-बीजेपी गठबंधन ने राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से 21 पर भी कब्जा जमाया.
इनपुट: एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.