trendingNow12250478
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

बर्थडे से पहले जूनियर एनटीआर ने दिखाई दरियादिली, इस नेक काम के लिए दान किए लाखों रुपये

Jr NTR Donation: अक्सर अपने नेक काम की वजह से जूनियर एनटीआर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने अपनी दरियादिली दिखाई है. सुपरस्टार ने आंध्र प्रदेश में मंदिर निर्माण के लिए लाखों रुपये का दान किया है. चलिए बताते हैं डिटेल. 

Jr NTR की फैमिली फोटो, इंस्टाग्राम से
Jr NTR की फैमिली फोटो, इंस्टाग्राम से
Varsha|Updated: May 16, 2024, 12:56 PM IST
Share

RRR स्टार जूनियर एनटीआर एक बार फिर अपनी दरियादिली की वजह से चर्चा में हैं. हाल में ही उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए 12 लाख रुपये से भी ज्यादा का दान दिया. अब एक्टर का नेक दिल व काम देख फैंस भी फूले नहीं समा रहे हैं. एक्टर की इस पहल के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं और सच्चा हीरो बता रहे हैं. चलिए बताते हैं आखिर पूरी बात क्या है.

सबसे पहले तो जूनियर एनटीआर से जुड़ी ये खबर ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर की. जहां उन्होंने दावा किया कि साउथ सुपरस्टार ने 12.5 लाख रुपये आंध्र प्रदेश श्री भद्रकाली समेथा वीरभद्र स्वामी मंदिर के लिए दान किए हैं. इन पैसों की मदद से मंदिर के कामकाज पूरे किए जाएंगे.

पवन कल्याण की 'हरि हरा वीरमल्लु' का टीजर OUT, मुगल बादशाह के रोल में बॉबी देओल ने उड़ाया गर्दा

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jr NTR (@jrntr)

जूनियर एनटीआर ने दान किए लाखों रुपये
'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, तारक के करीबी सूत्रों ने भी इस खबर को कंफर्म किया है. सूत्र ने बताया, 'हां ये सच है कि तारक ने अपने जन्मदिन से पहले मंदिर के लिए पैसे दान किए हैं. उन्होंने ये पैसे मां शालिनी, पत्नी लक्ष्णी और बच्चों अभय-भार्गव के नाम से डोनेट किए हैं. वह अक्सर इस तरह के दान-पुण्य करते रहते हैं.' मालूम हो, एनटीआर का जन्मदिन 20 मई का होता है.

पहले भी जूनियर एनटीआर कर चुके दान
ये पहला मौका नहीं है जब जूनियर एनटीआर ने इस तरह का दान किया हो. इससे पहले वह आंध्र प्रदेश चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भी 25 लाख डोनेट कर चुके हैं. इससे भी पहले उन्होंने कोरोना काल में चैरेटी सपोर्ट के लिए भी 25 लाख का दान किया था.

जल्द करेंगे बॉलीवुड डेब्यू
कामकाज की बात करें तो Jr NTR जल्द ही कोराताला शिव  की 'देवरा पार्ट 1' में नजर आएंगे. इस फिल्म में जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी दिखेंगे. दोनों ही स्टार का ये पहला तेलुगू प्रोजेक्ट होगा. फिलहाल ये तय है कि फिल्म अक्टूबर 10 को इसी साल थिएटर में दस्तक देगी. वहीं जूनियर एनटीआर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू भी करेंगे. वह अयान मुखर्जी की वॉर 2 में दिखेंगे.

Read More
{}{}