RRR स्टार जूनियर एनटीआर एक बार फिर अपनी दरियादिली की वजह से चर्चा में हैं. हाल में ही उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए 12 लाख रुपये से भी ज्यादा का दान दिया. अब एक्टर का नेक दिल व काम देख फैंस भी फूले नहीं समा रहे हैं. एक्टर की इस पहल के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं और सच्चा हीरो बता रहे हैं. चलिए बताते हैं आखिर पूरी बात क्या है.
सबसे पहले तो जूनियर एनटीआर से जुड़ी ये खबर ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर की. जहां उन्होंने दावा किया कि साउथ सुपरस्टार ने 12.5 लाख रुपये आंध्र प्रदेश श्री भद्रकाली समेथा वीरभद्र स्वामी मंदिर के लिए दान किए हैं. इन पैसों की मदद से मंदिर के कामकाज पूरे किए जाएंगे.
पवन कल्याण की 'हरि हरा वीरमल्लु' का टीजर OUT, मुगल बादशाह के रोल में बॉबी देओल ने उड़ाया गर्दा
जूनियर एनटीआर ने दान किए लाखों रुपये
'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, तारक के करीबी सूत्रों ने भी इस खबर को कंफर्म किया है. सूत्र ने बताया, 'हां ये सच है कि तारक ने अपने जन्मदिन से पहले मंदिर के लिए पैसे दान किए हैं. उन्होंने ये पैसे मां शालिनी, पत्नी लक्ष्णी और बच्चों अभय-भार्गव के नाम से डोनेट किए हैं. वह अक्सर इस तरह के दान-पुण्य करते रहते हैं.' मालूम हो, एनटीआर का जन्मदिन 20 मई का होता है.
@tarak9999 Anna Family Donated 12.5 Lakhs for Sri Bhadrakali Veerabhadra Swamy Temple, Jaggannapeta, East Godavari! #Devara #DevaraFirstSingle pic.twitter.com/heJYeR6cpA
— jrntr_abhimani9999 (@JrNTRAbhimani99) May 15, 2024
पहले भी जूनियर एनटीआर कर चुके दान
ये पहला मौका नहीं है जब जूनियर एनटीआर ने इस तरह का दान किया हो. इससे पहले वह आंध्र प्रदेश चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भी 25 लाख डोनेट कर चुके हैं. इससे भी पहले उन्होंने कोरोना काल में चैरेटी सपोर्ट के लिए भी 25 लाख का दान किया था.
जल्द करेंगे बॉलीवुड डेब्यू
कामकाज की बात करें तो Jr NTR जल्द ही कोराताला शिव की 'देवरा पार्ट 1' में नजर आएंगे. इस फिल्म में जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी दिखेंगे. दोनों ही स्टार का ये पहला तेलुगू प्रोजेक्ट होगा. फिलहाल ये तय है कि फिल्म अक्टूबर 10 को इसी साल थिएटर में दस्तक देगी. वहीं जूनियर एनटीआर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू भी करेंगे. वह अयान मुखर्जी की वॉर 2 में दिखेंगे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.