नई दिल्ली: 90 के दशक में करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला आज अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 13 नवंबर 1967 को हरियाणा के अंबाला में जन्मीं जूही मिस इंडिया भी रह चुकी हैं. बिजनेसमैन जय मेहता से शादी करने के बाद जूही दो बच्चों जाह्नवी और अर्जुन की मां बनीं. इन दिनों वह फिल्मी दुनिया की लाइम लाइट से दूर रहकर अपनी खेती पर ध्यान दे रही हैं. जब सलमान खान ने दिया था शादी का प्रपोजल...
जूही ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1986 में 'सल्तनत' से की थी, लेकिन इसके फ्लॉप होने के बाद वे साउथ इंडिया की ओर चली गईं जहां उन्हें कन्नड़ फिल्म 'प्रेमलोक' में अहम भूमिका निभाने का मौका मिला. इस फिल्म में जूही के काम को काफी सराहा गया और वापस उन्हें हिंदी फिल्म में आने का मौका मिला.
मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड
एक्ट्रेस जूही चावला को 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत' तक में ब्रेक मिला. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. इस फिल्म के लिए पहली बार उन्हें फिलमफेयर अवॉर्ड भी दिया गया. इसके बाद यह एक्ट्रेस तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और बंगाली फिल्मों में नजर आईं. फिर 1990 में आई फिल्म 'प्रतिबंध' ने जूही चावला को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था. 'जूही चावला': आज भी जिनकी मुस्कान के कायल हैं लोग
1992 में आई 'बोल राधा बोल', 'लुटेरे' के बाद बैक टू बैक 'आइना', 'हम हैं राही प्यार के' और 'डर' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस जूही चावला ने बच्चों की परवाह के खातिर साल 2000 के बाद से धीरे-धीरे फिल्मों में काम करना कम कर दिया. यह भी पढ़ें: 14 साल की लड़की पर आ गया था अमजद खान का दिल, जानिए 'गब्बर सिंह' के दिलचस्प किस्से
सलमान खान करना चाहते थे शादी
90 के दौर में पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस जूही चावला का क्रेज इस कदर था कि आम लोगों के अलावा सितारे भी उनके दीवाने थे. बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम बैचलर एक्टर सलमान खान खुद जूही से शादी करना चाहते थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया. बकौल सलमान, 'मैंने जूही के पिता से शादी के बारे में बात की थी, लेकिन उन्होंने मेरे प्रपोजल को ठुकरा दिया.' जब सलमान से पूछा गया कि इस इनकार की वजह क्या रही? तो उन्होंने मुंह बनाते हुए जूही के पिता के बारे में कहा, ''पता नहीं उन्हें क्या चाहिए ?''
खेती कर रही हैं जूही
एक्ट्रेस, मॉडल, फिल्म प्रोड्यूसर और मिस इंडिया अवॉर्ड की विजेता जूही चावला इन दिनों एक किसान बन गई हैं. वे लाइम लाइट से दूर रहकर जैविक खेती कर रही हैं. दरअसल, जूही के पिता ने महाराष्ट्र के वाडा में 20 एकड़ और खुद जूही ने भी मांडवा में 10 एकड़ जमीन खरीदी थी. अब इसी जमीन पर वह ऑर्गेनिक फल-सब्जियों की खेती कर रही हैं. यह भी पढ़ें: कभी इस एक्ट्रेस की बाथरूम की दीवारों से मिले थे लाखों रुपए, अब गुमनामी में जीने को हैं बेबस
बच्चों को रखती हैं लाइम लाइट से दूर
जूही चावला ने 1995 में होटल कारोबारी बिजनेसमैन जय मेहता से शादी रचाई. पांच बाद साल बाद 2001 में एक्ट्रेस ने बेटी जाह्नवी और 2003 में बेटे अर्जुन को जन्म दिया. दोनों बच्चे इन दिनों लंदन में पढ़ रहे हैं.
जूही की आखिरी फिल्म
जूही चावला आखिरी बार 2016 में आई 'चॉक एंड डस्टर' फिल्म में अहम भूमिका में नजर आई थीं. इसके बाद कन्नड़ फिल्म 'पुष्पक विमान', 'द टेस्ट केस' वेब सीरीज में उनको कैमियो रोल में देखा गया. अगले साल जूही विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नजर आ सकती हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.