trendingNow12589364
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

अगर बन जाती बात, तो पिता आमिर की इस फिल्म से होता बेटे जुनैद का डेब्यू; 'लापता लेडीज' में भी आते नजर

Junaid Khan: पिछले साल 'महाराज' फिल्म से डेब्यू करने वाले आमिर खान के बेटे जुनैद खान खुलासा किया कि उन्होंने पिता की इस फिल्म और स्टेप मदर की फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उनकी बात बन नहीं पाई थी. 

Junaid Khan On Laapataa Ladies
Junaid Khan On Laapataa Ladies
Vandana Saini|Updated: Jan 06, 2025, 06:13 AM IST
Share

Junaid Khan On Laapataa Ladies: हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने पिछले साल 'महाराज' फिल्म से डेब्यू किया, जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया और अब जल्द ही खुशी कपूरे के साथ 'लवयापा' में नजर आने वाले हैं. जुनैद ने 'महाराज' में अपने अभिनय के लिए काफी तारीफें बटोरीं. लेकिन उन्होंने किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' के लीड रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन वे इसे पास नहीं कर सके?

जी हां, हाल ही में यूट्यूब चैनल पर विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में जुनैद ने इस ऑडिशन के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि ये रोल आखिरकार स्पर्श श्रीवास्तव को कैसे मिला. जुनैद ने अपने पिता की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए भी ऑडिशन दिया था. जुनैद ने बताया, 'आपने मुझे 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा होता, क्योंकि मैंने किरण राव के साथ इसके लिए टेस्ट दिया था. उन्होंने मेरी मां का किरदार निभाया था. हमने 7-8 सीन की शूटिंग की, जो लगभग 20 मिनट का फुटेज था'. 

'लाल सिंह चड्ढा' के लिए दिया था ऑडिशन

उन्होंने आगे बताया, 'ये मेरे लिए एक परीक्षा थी. पापा देखना चाहते थे कि मैं इस चीज से कैसे निपटता हूं. लेकिन ये पॉसिबल नहीं हो पाया, खासकर बजट के चलते. नए कलाकार को लेना बहुत महंगा था'. इस फिल्म में आमिर खान ने मुख्य भूमिका में नजर आए थे और ये फिल्म 1994 की अमेरिकी फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स लीड रोल में थे. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप रही. इस फिल्म में करीना कपूर खान भी नजर आई थीं. 

गोविंदा की वो 7 फिल्में, जो हैं साउथ का रीमेक; बॉक्स ऑफिस पर ओरिजनल से ज्यादा रहीं सुपर-डुपर हिट

'लापता लेडीज' के लिए भी दिया था ऑडिशन

'लापता लेडीज' के ऑडिशन के बारे में जुनैद ने बात करते हुए बताया, 'यह एक अलग एक्सपीरियंस था.मैंने स्क्रीन टेस्ट दिया, लेकिन किरण ने कहा कि स्पर्श श्रीवास्तव इस किरदार के लिए बेहतर हैं और मैं इससे सहमत हूं. वे इस रोल के लिए ज्यादा सही थे'. जुनैद को फिल्म में कास्ट नहीं किया गया, लेकिन उन्होंने कहा कि इससे उनके और किरण की रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने किरण को एक मजेदार इंसान हैं. इस फिल्म को आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया था. 

ऑस्कर में नहीं हो पाई शॉर्टलिस्ट

ये फिल्म भारत की तरफ से 97वें अकादमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी के लिए ऑफिशियल एंट्री थी, लेकिन शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना सकी. फिल्म दो नई-नवेली दुल्हनों की कहानी है, जो ट्रेन सफर के दौरान एक-दूसरे के पति के घर पहुंच जाती हैं. फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद आई थी, जिसको बेहद सिंपल अंदाज में पेश किया गया था. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}