Junior NTR Viral Video: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वह हमेशा शांत रहते हैं, लेकिन हाल ही में उनका एक नया रूप देखने को मिला है, जिसे देखने के बाद फैंस भी शॉक्ड हैं. उनका यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में जूनियर एनटीआर काफी तेजी से अपने फैन पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल का है, जहां हाल ही में फिल्म 'आरआरआर' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इसके लिए जूनियर एनटीआर के साथ राम चरण और एसएस राजामौली भी पहुंचे थे. इस दौरान एक फैन ने एनटीआर के साथ बदतमीजी की थी, तभी उन्होंने फैन को लताड़ लगा दी. उनका वीडियो वायरल हो गया.
'तमीज में रहो...'
दरअसल, स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फैंस में सेल्फी लेने की होड़ मच गई और इस दौरान फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई. इस दौरान ही कुछ फैंस ने बदतमीजी कर दी. वायरल हो रहे वीडियो में एनटीआर कह रहे हैं कि मैं सबको सेल्फी दूंगा, लेकिन तमीज में लाइन में रहो. अगर ऐसी हरकत करोगे तो सिक्योरिटी तुम सबको बाहर निकाल देगी. सभी संयम से पेश आएं और सिक्योरिटी स्टाफ का सहयोग करना जरूरी है.
JrNTR gets upset with fans during the RRR Live Concert at Royal Albert Hall.RRR RamCharan twitter.com/I2YkF6O5lO
Whynot Cinemas (whynotcinemass) May 11, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स भी दो हिस्सों में बंट गए हैं. हर कोई इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहा हैं. कुछ फैंस जूनियर एनटीआर के इस रिएक्शन को ठीक बता रहे हैं, तो कुछ फैंस इस रिएक्शन को गलत बता रहे हैं. फैंस का कहना है कि भीड़ को देखते हुए सुपरस्टार नरम रुख भी अपना सकता था. हालांकि उनका ये वीडियो चारों तरफ आग की तरह फैल गया है.
बता दें कि, जूनियर एनटीआर और रामचरण के साथ डायरेक्टर एसएस राजामौली और म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी भी आरआरआर की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. इस प्रोग्राम में रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा ने लाइव आर्केस्ट्रा में परफॉर्म भी किया. हॉल में तालियों और हूटिंग से गूंज उठा और हॉल भी खचाखच भीड़ से भरा हुआ था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.