Kajol on Ramoji Film City: एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'मां' को लेकर काफी चर्चा में हैं. यह एक हॉरर फिल्म है, जिसमें एक गांव और उसके रहस्यों को दिखाया जाने वाला है. अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी काजोल ने पिछले ही दिनों एक इवेंट के दौरान हैदराबाद के मशहूर रामोजी फिल्म सिटी को लेकर कुछ ऐसा कहा था जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई यहां तक कि काजोल को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. वहीं, अब एक्ट्रेस ने इस मामले में अपनी सफाई दी है.
काजोल ने की रामोजी फिल्म सिटी की तारीफ
काजोल ने रामोजी फिल्म सिटी को दुनिया की सबसे डरावनी जगहों में से एक बताया था. उनकी यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और ऑनलाइन बहस छिड़ गई. अब इस टिप्पणी के लिए ट्रोल होने के बाद काजोल सफाई देते हुए अपनी पहले वाली बात से पूरी तरह बदली हुई दिखीं. अब उन्होंने रामोजी फिल्म सिटी को बेहद पेशेवर माहौल वाली जगह बताते हुए कहा कि यह परिवारों और बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है.
काजोल ने दिया जवाब
सोमवार को काजोल ने X (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने रामोजी फिल्म सिटी को लेकर किए अपने के बारे में बात की है. उन्होंने लिखा, 'मैं अपनी फिल्म ‘मां’ के प्रमोशन के दौरान रामोजी फिल्म सिटी के बारे में अपनी पिछली टिप्पणी को स्पष्ट करना चाहती हूं.'
I wish to address my earlier remark about Ramoji Film City in the context of promoting my film MAA.
I have filmed multiple projects at Ramoji Film City and stayed there many times over the years. I have always found it to be a very professional environment for filmmaking and I…
— Kajol (@itsKajolD) June 23, 2025
उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने रामोजी फिल्म सिटी में कई प्रोजेक्ट्स की शूटिंग की है और वहां कई बार रुकी हूं. मुझे हमेशा वहां फिल्म निर्माण के लिए बहुत पेशेवर माहौल मिला है और मैंने कई टूरिस्ट को वहां एन्जॉय करते भी देखा है. यह एक शानदार जगह है और परिवारों और बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है.'
फैंस ने की काजोल की तारीफें
काजोल के लेटेस्ट ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने उनकी तारीफ की और लिखा, 'काजोल मैम आपकी सोच-समझकर दी गई सफाई के लिए धन्यवाद. इस मामले को संभालने में आपकी शालीनता वाकई काबिल-ए-तारीफ है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'काजोल, कृपया उन लोगों को सफाई देना बंद करें जो बिना वजह आपसे नफरत करते हैं. वे आपके शब्दों को अपनी मर्जी से तोड़-मरोड़ लेंगे.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आपकी स्पष्टता और शालीनता की सराहना करता हूं. रामोजी वाकई सिनेमा और टूरिस्ट दोनों के लिए एक ऐतिहासिक जगह है.'
जानें क्या है पूरा मामला
गलाट्टा इंडिया संग बातचीत में जब काजोल से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी रियल लाइफ में नकारात्मक ऊर्जा महसूस की है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने कई बार ऐसा अनुभव किया है. इसे नकारात्मक ऊर्जा या वाइब्स कहें, लेकिन कभी-कभी जब आप किसी जगह जाते हैं तो आपको लगता है कि कुछ ठीक नहीं है. मैंने ऐसी जगहों पर शूटिंग की है जहां मैं पूरी रात सो नहीं पाती थी. मुझे लगता था कि यहां से चले जाना ही बेहतर होगा.'
रामोजी फिल्म सिटी को लेकर कही थी ये बात
इसके बाद काजोल ने रामोजी फिल्म सिटी का उदाहरण देते हुए अपनी बात समझाने की कोशिश की उन्होंने कहा, 'इसे दुनिया की सबसे डरावनी जगहों में से एक माना जाता है. मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे वहां कुछ भी असामान्य नहीं दिखा.' हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें इस बयान के लिए ट्रोल करते हुए उन पर फिल्म का प्रमोशन करने के लिए अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.