trendingNow1522590
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

90 दशक के सितारों से काजोल ने किया यह सवाल! शाहरुख-अजय सबको किया टैग

तस्वीर में काजोल लिप लाइनर लगाते हुए देखी जा सकती हैं और उनके मेकअप आर्टिस्ट उनके लिए आइना पकड़े हुए नजर आ रहे हैं

काजोल ने किया दोस्तों से सवाल, फोटो साभार: twitter@Kajol
काजोल ने किया दोस्तों से सवाल, फोटो साभार: twitter@Kajol
Updated: May 02, 2019, 03:54 PM IST
Share

नई दिल्ली: अभिनेत्री काजोल ने गुरुवार को साल 1997 में आई फिल्म 'इश्क' के सेट की अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने दोस्त शाहरुख खान, आमिर खान, जूही चावला और अपने पति अजय देवगन से एक सवाल पूछा है. काजोल के इस सवाल में बॉलीवुड के बड़े बदलाव की तरफ इशारा नजर आ रहा है.     

सामने आई इस तस्वीर में काजोल लिप लाइनर लगाते हुए देखी जा सकती हैं और उनके मेकअप आर्टिस्ट उनके लिए आइना पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. देखिए यह तस्वीर और इसके साथ काजोल का सवाल...  

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के कैप्शन में काजोल ने लिखा, "थ्रो बैक टू 'इश्क' बड़े फोन, वैन न होने और कमरे बहुत दूर होने की वजह से दिन भर सेट पर बैठे रहना और इसके बाद भी हमने गर्मी, बरसात या धूप में 14 घंटे काम किया है. क्या 90 के दशक के लोग मुझसे सहमत है? क्या कहते हो अजय देवगन, शाहरुख खान, आमिर खान और जूही चावला." 

अब देखना यह होगा कि काजोल के 90 के दशक के ये दोस्त इस सवाल का जवाब किस अंदाज में देते हैं. यह भी संभव है कि काजोल के इस सवाल के जवाब में उनके फैंस को कुछ और खास तस्वीरें देखने मिल जाएं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल को आखिरी बार फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' में देखा गया था. कथित तौर पर वह अगली फिल्म 'तन्हा जी : द अनसंग वॉरियर' में नजर आएंगी.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Read More
{}{}