trendingNow12746156
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

शाहरुख खान के ‘मेट गाला’ स्वैग पर काजोल की ठिठोली, कॉपी किया सुपरस्टार का फंकी लुक, बोलीं- ‘फर्क ढूंढो...’

Kajol Met Funky Look: मेट गाला 2025 में इस बार ब्लैक स्टाइल थीम रखा गा, जहां शाहरुख खान और कियारा आडवाणी ने अपना डेब्यू दिया. इसी बीच काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो एक दम शाहरुख खान के फंकी लुक को कॉपी करती नजर आईं. इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा सवाल भी किया जो...

कोजल ने कॉपी किया शाहरुख खान का ‘मेट गाला’ लुक
कोजल ने कॉपी किया शाहरुख खान का ‘मेट गाला’ लुक
Vandana Saini|Updated: May 07, 2025, 08:25 AM IST
Share

Kajol Copied SRK Met Gala Look: ‘मेट गाला’ 2025 इस बार भी फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट बनकर सामने आया. इस बार की थीम 'सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल' थी, जिसमें स्टार्स का ब्लैक आउटफिट में फैशन, बोल्ड स्टाइल और शानदार लुक्स देखने को मिला. इस थीम को दुनियाभर में काफी पसंद किया गया. खास बात ये रही कि इस बार कई भारतीय सितारों ने भी अरने स्वैग से फैंस को दिल जीत लिया.  

इस साल शाहरुख खान और कियारा आडवाणी ने पहली बार इस इवेंट में हिस्सा लिया और छा गए. उनके अलावा प्रियंका चोपड़ा, मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची, ईशा अंबानी और दिलजीत दोसांझ जैसे नाम भी रेड कार्पेट पर छाए रहे. शाहरुख इस बार मेट गाला में सब्यसाची के डिजाइन किए ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आए. उनके लुक में एक खास बात थी, उसपर टाइगर क्रेन पैटर्न बना था और उन्होंने भारी-भरकम ज्वेलरी पहनी थी. उनका लुक एक दम अलग और रॉयल लगा. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

काजोल ने कॉपी किया शाहरुख का लुक

फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शाहरुख की खूब तारीफ की, लेकिन सबसे खास रिएक्शन उनकी पुरानी दोस्त काजोल का आया. काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ मजेदार फोटोज शेयर कीं, जो खूब वायरल हो रही हैं. शेयर की गई फोटोज में खुद भी ऑल-ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं. एक फोटो में शाहरुख खान का मेट गाला वाला लुक है और बाकी तस्वीरों में काजोल उन्हीं की स्टाइल की कॉपी करती नजर आ रही हैं. उन्होंने इन तस्वीरों के साथ एक मेजदार कैप्शन भी डाला. 

बॉक्स ऑफिस पर छाई अजय देवगन की ‘रेड 2’, 6 दिनों में ने तोड़ डाले इन 13 फिल्मों के रिकॉर्ड, 48 करोड़ के खर्च में कर ली इतनी कमाई

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

शाहरुख और काजोल की साथ में फिल्में 

उन्होंनें इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हम्मम्म, फर्क ढूंढो शाहरुख खान'. ये पोस्ट लोगों को बहुत मजेदार लग रही है और इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई. फैंस ने इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं और दोनों की तारीफें कर रहे हैं. बात दें, शाहरुख और काजोल ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘कुछ कुछ होता है’, ‘बाजीगर’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी कई हिट फिल्मों के नाम शामिल है. आज ङी फैंस उनकी जोड़ी को खूब पसंद करते हैं और साथ में देखना चाहते हैं. 

Read More
{}{}