trendingNow12490653
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'उनका प्लेन क्रैश हो गया..' जब काजोल की मां तनुजा को आया था एक ऐसा फोन कॉल; जिसने कर दी थी हालत खराब

Kajol: काजोल इन दिनों अपनी फिल्म 'दो पत्ती' के प्रमोशन में काफी बिजी चल रही हैं. इसी बीच उन्होंने कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म के सेट से एक ऐसा हैरान कर देने वाला किस्सा शेयर किया, जिसके फैंस के भी रोंगटे खड़े कर दिए. इतना ही नहीं, उनकी मां तनुजा तक बुरी तरह से डर गई थीं. 

Kajol Shocking Reveals About Her Film Do Patti
Kajol Shocking Reveals About Her Film Do Patti
Vandana Saini|Updated: Oct 31, 2024, 10:38 PM IST
Share

Kajol Shocking Revealed: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी फिल्म ‘दो पत्ती’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें वो एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रही हैं. साथ ही फिल्म में कृति सेनन भी डबल रोल में नजर आ रही हैं. ये फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जिसको दर्शकों का मिक्स रिएक्शन मिल रहा है. साथ ही काजोल और कृति इन दिनों अपनी इस फिल्म की प्रमोशन में भी काफी बिजी चल रही हैं. इसी बीच काजोल कपिल शर्मा के शो में पहुंचीं. 

जहां उन्होंने अपनी इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए. एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार सेट पर उनकी मौत की झूठी खबरें फैल गई थीं, जो उड़ते उड़ते उनकी मां तक भी पहुंच गई थी. काजोल ने कपिल शर्मा के शो में बताया कि सोशल मीडिया के पहले भी कई बार उनकी मौत की झूठी खबरें फैली हैं. उन्होंने बताया कि एक बार किसी शख्स ने उनकी मां तनुजा को फोन किया और बताया कि काजोल का प्लेन क्रैश हो गया है और उनकी मौत हो गई है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

जब तनुजा को आया था ऐसा खौफनाक फोन कॉल

काजोल ने शेयर किया है जैसे ही ये खबर उनकी मां को मिली उनकी हालत खराब हो गई थी. काजोल ने बताया कि पहले मोबाइल फोन और सोशल मीडिया नहीं होते थे, जिससे उनकी मां हमेशा चिंता में रहती थीं. उन्होंने बताया, 'ऐसा कई बार हुआ है. सोशल मीडिया के आने से पहले भी ऐसा होता था. हर 5-10 साल में मेरी मौत की अफवाहें फैलती थीं'. काजोल का कहना है कि जब भी उनके बारे में कोई अजीब खबर फैलती है, तो उन्हें खुद से गूगल करने की जरूरत नहीं पड़ती. उनके जानने वाले पहले ही उन्हें वो खबर भेजकर पूछ लेते हैं कि ये क्या हो रहा है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

काजोल और कृति की फिल्म 'दो पत्ती'

वहीं, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल काजोल फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आ रही हैं, जिसमें उन्होंने पहली बार एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है. इस फिल्म का डायरेक्शन शशांक चतुर्वेदी ने किया है. फिल्म में काजोल और कृति सेनन के अलावा शाहीर शेख जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. ये एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जो घरेलू हिंसा के ईद-गिर्द घूमती है. फिल्म की कहानी दो जुड़वा बहनों सौम्या और शैली (कृति सेनन) की, जो एक दूसरे की दुश्मन हैं. इस फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग कनिका ढिल्लों ने लिखे हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}