trendingNow12769316
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

भक्ति में डूबीं काजोल, कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में टेका माथा

Kajol अपनी फिल्म 'मां' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस दौरान वो कोलकाता के फेमस दक्षिणेश्वर काली मंदिर पहुंचीं और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान वो सिंपल साड़ी में भी खूबसूरत लगीं.

काजोल
काजोल
Shipra Saxena|Updated: May 22, 2025, 09:33 PM IST
Share

Kajol Kolkata Dakshineswar Kali Temple: काजोल ने कोलकाता के फेमस दक्षिणेश्वर काली मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही मां काली से आशीर्वाद लिया. काजोल ने इस दौरान हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई थी.जिसमें वो बला की खूबसूरत लगी रही थीं.

मां के दर्शन करने पहुंचीं काजोल

मंदिर में दर्शन करने के बाद काजोल ने अपनी आने वाली ड्रामा फिल्म 'मां'के बारे में बात की. इस फिल्म में अपने किरदार को करियर का सबसे मजबूत किरदार करार दिया. इस फिल्म में वह एक ऐसी मां का रोल निभाएंगी,जो अपने बच्चे को बुरी ताकतों से बचाने के लिए मिशन पर है. इस फिल्म में काजोल के साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सुरज्याशिखा दास, यानिया भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और केरिन शर्मा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

आने वाली हैं कई फिल्में

फिल्म 'मां'का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, जबकि इसकी कहानी साईविन क्वाड्रास ने लिखी है. फिल्म को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक ने प्रोड्यूस किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल के पास फिल्म 'मां'के अलावा, कायोज ईरानी की फिल्म 'सरजमीन' भी है. इस फिल्म में काजोल के साथ इब्राहिम अली खान, पृथ्वीराज सुकुमारन, तोता रॉय चौधरी और राजेश शर्मा भी नजर आएंगे.

काजोल की आने वाली फिल्मों में एक और फिल्म है 'महारागनी-क्वीन ऑफ क्वींस'. जिसका निर्देशन चरण तेज उप्पलपति कर रहे हैं. इस फिल्म में काजोल के साथ प्रभु देवा, नसीरुद्दीन शाह, संयुक्ता मेनन और जीशु सेनगुप्ता भी अहम भूमिकाओं में होंगे.

जीजा आयुष शर्मा को फिर पर्दे पर उतारेंगे सोहेल खान, संजय दत्त संग करेंगे 'माई पंजाबी निकाह'

शाहरुख संग रही हिट जोड़ी
आपको बता दें, शाहरुख खान और काजोल बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं. दोनों ने कई हिट फिल्में साथ में की हैं, जैसे- 'बाजीगर', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'करण अर्जुन', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'माय नेम इज खान' और 'दिलवाले'. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भारी सक्सेस मिली.

 

इनपुट- एजेंसी
 

 

Read More
{}{}