Kajol On Ageing and Self Image: काजोल इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड हॉरर फिल्म 'मां' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसका हाल ही में खौफनाक ट्रेलर भी जारी किया गया था, जिसको देखने के बाद फैंस की इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई और अब वो इसके बड़े पर्दे पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने बढ़ती उम्र, कॉस्मेटिक सर्जरी और अपनी नई फिल्म 'मां' पर खुलकर बात की है. एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ना कोई बड़ी बात नहीं है.
उन्होंने कहा जब तक आपको पता हो कि आप जिंदगी में किस दिशा में जा रहे हैं, तब तक ये कोई बड़ी बात नहीं है. काजोल ने साफ कहा, 'ये सिर्फ एक रिमाइंडर है कि क्या आप सही रास्ते पर हैं और मैं सही दिशा में ही जा रही हूं'. अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाली काजोल इस समय अपनी फिल्म 'मां' के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में काजोल ने उम्र बढ़ने को लेकर कहा कि इससे सेल्फ-इमेज पर असर नहीं पड़ता अगर इंसान खुद को समझता है.
बढ़ती उम्र पर क्या बोलीं काजोल?
उन्होंने कहा, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं कितनी उम्र की हूं. जो जरूरी है, वो है कि आप किस सोच के साथ जिंदगी जी रहे हैं'. काजोल के मुताबिक, उम्र सिर्फ एक नंबर है और असली बात ये है कि आप अपने फैसलों से खुश हैं या नहीं. कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर भी काजोल ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'ये एक ट्रिकी सब्जेक्ट है. अगर किसी का बर्थ मार्क है जो उसकी लाइफ को इफेक्ट कर रहा है, तो उसे हटाना सही हो सकता है'.
कॉस्मेटिक सर्जरी पर कही ये बात
उन्होंने आगे कहा कि एसिड अटैक और आग से झुलसे लोगों के लिए सर्जरी जरूरी होती है, लेकिन सिर्फ सुंदरता के लिए ऐसा करना सोच-समझकर ही किया जाना चाहिए. काजोल ने कहा कि कॉस्मेटिक सर्जरी हर इंसान का पर्सनल डिसीजन हो सकता है, लेकिन इसकी वजह वाजिब होनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'अगर सिर्फ गाल उभारने हैं, तो जरूरी नहीं कि आप सर्जरी कराएं. पहले ये सोचना जरूरी है कि क्या वाकई उस बॉडी पार्ट को बदलने की जरूरत है. अगर इसका जवाब हां है, तो जरूर कराएं.
अब हॉरर फिल्म में आएंगी नजर
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन सिर्फ ट्रेंड के लिए ऐसा करना सही नहीं होगा'. काजोल हाल ही में फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आई थीं. अब वो एक दमदार रोल में फिल्म 'मां' से वापसी कर रही हैं. ये एक माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसे डायरेक्टर विशाल फुरिया ने बनाया है. फिल्म को काजोल के पति अजय देवगन और ज्योति सुब्बरायन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में काजोल एक बहादुर मां का रोल निभा रही हैं जो अपनी बेटी को राक्षसी ताकतों से बचाने के लिए लड़ती है.
काजोल की आने वाली फिल्म
'मां' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे काफी सराहना मिल रही है. इसमें डर और भावना का अच्छा संतुलन देखने को मिलता है. फिल्म में काजोल के साथ इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय, जितिन गुलाटी और खेरिन शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और उनकी इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.