trendingNow12824579
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

करण जौहर के बाद ट्विंकल-काजोल ला रहीं नया चैट शो, शाहरुख से आमिर तक कई सुपरस्टार्स होंगे मेहमान

Star-Studded Chat Show: काजोल और ट्विंकल खन्ना मिलकर एक नया चैट शो ला रही हैं, जिसमें शाहरुख, आमिर, अजय और अक्षय जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे. ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2025 के आखिर में स्ट्रीम किया जाएगा, जिसको लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और इसके आने का वेट कर रहे हैं. 

करण जौहर के बाद ट्विंकल-काजोल ला रहीं नया चैट शो
करण जौहर के बाद ट्विंकल-काजोल ला रहीं नया चैट शो
Vandana Saini|Updated: Jul 03, 2025, 06:20 AM IST
Share

Kajol-Twinkle Khanna Chat Show​: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेसेस काजोल और ट्विंकल खन्ना अब साथ मिलकर एक नया ओटीटी चैट शो लेकर आ रही हैं. ये शो अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीम होगा. इस शो में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आएंगे. फिल्मफेयर डॉट कॉम के मुताबिक, इसमें दर्शकों को काफी मजेदार बातचीत, हंसी-मजाक और फिल्मों के पीछे की दिलचस्प कहानियां देखने को मिलेंगी. 

शो को खास बनाने वाली बात ये है कि इसमें कई सुपरस्टार्स साथ नजर आएंगे. इस शो की सबसे बड़ी खासियत होगी शाहरुख खान और काजोल की ऑन-स्क्रीन वापसी. ये जोड़ी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘माय नेम इज खान’ जैसी फिल्मों से सबका दिल जीत चुकी है. अब ये दोनों सितारे इस शो में एक फ्रेंडली और चिल मूड में बातचीत करते नजर आएंगे. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

ट्विंकल-काजोल का नया मजेदार शो

इसके अलावा शो में आमिर खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार भी नजर आएंगे. इस सीरीज में कुल 8 एपिसोड होंगे और इसे 2025 के आखिर में स्ट्रीम किया जाएगा. हर एपिसोड में एक खास थीम होगी, जिसमें सितारे अपनी जिंदगी से जुड़े मजेदार किस्से, फिल्मी यादें और कई अनसुनी बातें शेयर करेंगे. शो का अंदाज काफी हल्का-फुल्का और दिल से जुड़ा हुआ होगा, जिससे दर्शकों को ताजगी भरी बातचीत देखने को मिलेगी.

6 मिनट 32 सेकंड का वो जबरदस्त गाना, जिसने हर दिल पर जमा लिया था कब्जा, 57 साल बाद भी धुन सुनते ही झूम उठते हैं लोग

ट्विंकल-काजोल की मजेदार बॉन्डिंग

ट्विंकल और काजोल की मजेदार बॉन्डिंग शो का असली मजा दोगुना कर देगी. इस शो का मकसद है दर्शकों को उन सितारों की पर्सनल लाइफ की झलक दिखाना, जो आमतौर पर पब्लिक में बहुत रिजर्व रहते हैं. शो की दोनों होस्ट्स, काजोल और ट्विंकल, अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और ईमानदारी के लिए जानी जाती हैं. पहले भी जब वे किसी लाइव इवेंट या इंटरव्यू में साथ नजर आईं, तो उनकी बॉन्डिंग खूब पसंद की गई थी. 

काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’

यही वजह है कि फैंस इस शो से बहुत उम्मीदें लगा रहे हैं. वहीं, अगर दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल इन दिनों ‘मां’ फिल्म में नजर आईं, जो एक माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है. ये फिल्म 27 जून, 2025 को रिलीज हुई और पहले ही वीकेंड में करीब 20 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. फिल्म में काजोल एक मां का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए देवी काली का रूप लेती है. फिल्म को काफी पसंद किया गया. 

ट्विंकल खन्ना का करियर

अगर बात ट्विंकल खन्ना के करियर की करें तो उन्होंने 1995 में फिल्म 'बरसात' से अपनी शुरुआत की थी और टोटल 15 फिल्मों में काम किया. इसके बाद 2001 में अक्षय से शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और इंटीरियर डिजाइनिंग के साथ-साथ राइटर के तौर पर अपनी नई शुरुआत की. उन्होंने Mrs Funnybones (2015), The Legend of Lakshmi Prasad (2016), Pyjamas Are Forgiving (2018) और Welcome to Paradise (2023) जैसी किताबें लिखी हैं. 

Read More
{}{}