trendingNow12511902
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

21 साल बाद फिर से रिकॉर्ड तोड़ने थिएटर में आ रही 'कल हो ना हो', शाहरुख-प्रीति की केमिस्ट्री ने लगा दी थी 'आग'

करण जौहर की रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्म कल हो ना हो एक बार फिर से थिएटर में धूम मचाने के लिए तैयार है. ये फिल्म 21 साल बाद दोबारा रि-रिलीज हो रही है.   

कल हो ना हो फिल्म
कल हो ना हो फिल्म
Shipra Saxena|Updated: Nov 12, 2024, 11:38 PM IST
Share

Kal Ho Naa Ho Re Release: शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'कल हो ना हो' सिनेमाघरों में फिर से रिलीज के लिए तैयार है. ये फिल्म इसी महीने की 15 तारीख को फिर से थिएटर में धूम मचाएगी. इसे लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने पोस्ट किया है जो लोगों को ध्यान खींच रहा है.

21 साल बाद दोबारा धूम मचाएगी 'कल हो ना हो'

करण जौहर ने इंस्टाग्राम के स्टोरी पर 'कल हो ना हो' फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर दर्शकों को जानकारी दी. पोस्टर पर लिखा है 'हर पल यहां जी भर जियो फिल्म पीवीआर में 15 नवंबर से रिलीज होगी.' करण के अलावा धर्मा प्रोडक्शंस ने भी इसे लेकर पोस्ट किया.

 

निखिल आडवाणी की इस फिल्म को लेकर धर्मा प्रोडक्शंस ने लिखा- 'लाल अब सबके दिल का हाल है', होने वाला अब कमाल है! 'कल हो ना हो'. 15 नवंबर को पीवीआर सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है!'

'कल हो ना हो' में फिल्म जगत के तमाम सितारे नजर आए थे. प्रीति जिंटा, शाहरुख खान के साथ फिल्म में सैफ अली खान, जया बच्चन, सुषमा सेठ, रीमा लागू, लिलेट दुबे और डेलनाज ईरानी भी अहम भूमिका में नजर आए थे. ये 28 नवंबर, 2003 को रिलीज हुई थी और फिल्म के हर एक गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में प्रीति के साथ शाहरुख की शानदार केमिस्ट्री और सैफ का कूल लुक दर्शकों को अट्रैक्ट करने में में कामयाब रहा और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.

 

 

ये फिल्म है इमोशनल जर्नी
साल 2020 में करण जौहर ने 'कल हो ना हो' की 20वीं एनिवर्सरी को एक इमोशनल वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट किया था. उन्होंने लिखा था- 'ये फिल्म मेरे लिए और शायद हम सभी के लिए एक इमोशनल जर्नी रही है. ऐसी शानदार स्टारकास्ट को एक ऐसी कहानी के साथ लाना, जो दिलों की धड़कन है, कैमरे के पीछे पूरी कास्ट और टीम को बधाई है, जिसने कल हो ना हो को अभी भी मजबूती से और सभी के दिलों में धड़काया है.'

 

इनपुट- एजेंसी

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

Read More
{}{}