trendingNow12780104
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

कमल हासन अपने बयान पर कायम, फिल्म 'ठग लाइफ' कर्नाटक में हुई बैन, भाषा विवाद पर बुरे फंसे एक्टर

Kamal Haasan: एक्टर कमल हासन अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' ने कर्नाटक में विवाद खड़ा कर दिया है. एक्टर ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में कहा था कि 'कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति तमिल भाषा से हुई है.

फिल्म 'ठग लाइफ'
फिल्म 'ठग लाइफ'
Kajol Gupta |Updated: May 30, 2025, 10:20 PM IST
Share

Kamal Haasan: एक्टर कमल हासन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फैंस को भी उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 'ठग लाइफ' सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ही विवादों में आ गई है. इतना ही नहीं विवाद भी खुद एक्टर कमल हासन ने ही खड़ा किया है. एक्टर के एक बयान ने कर्नाटक में बवाल खड़ा कर दिया है. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि कर्नाटक में एक्टर की फिल्म 'ठग लाइफ' सिनेमाघरों में दस्तक नहीं देगी.

दरअसल, ये पूरा मामला एक्टर के बयान के बाद खड़ा हुआ. कमल हासन अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि अगर मैं गलत हूं तो माफी मांगूंगा, अगर नहीं हूं तो नहीं, यही मेरा स्टाइल है. इस बयान से साफ होता है कि एक्टर अपने बयान पर काफी अडिग हैं. एक्टर ने फिल्म के प्रोमो लॉन्च के दौरान चेन्नई में कहा था कि कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति तमिल भाषा से हुई है. ये बयान कर्नाटक के कई लोगों और संगठनों को नागवार लगा. जिसके बाद से इसका असर फिल्म पर भी पड़ता दिख रहा है और सामाजिक स्तर पर भी हो रहा है. 

4 एपिसोड वाली वो बेस्ट वेब सीरीज, सस्पेंस-थ्रिलर की बाप, जीता फिल्मफेयर अवार्ड, IMDb ने दी 8.5 रेटिंग

भाषा विवाद में फंसे एक्टर
कमल हासन के खिलाफ कर्नाटक संस्कृति मंत्री शिवराज तांगडे ने कड़ा रुख भी अपनाया और फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स को पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि अगर एक्टर माफी नहीं मांगते हैं तो उनकी फिल्म को बैन किया जाना चाहिए. कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अभिनेता-राजनेता कमल हासन की कन्नड़ भाषा के बारे में हालिया विवादास्पद टिप्पणी और बयान पर माफी मांगने से इनकार करने पर उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज पर प्रतिबंध लगा दिया है. कमल हासन और उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' कर्नाटक में विवाद के घेरे में आ गई, जब एक्टर ने पिछले हफ्ते चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर कहा कि कन्नड़ भाषा तमिल से पैदा हुई है.

45 साल पुरानी वो फिल्म, जिसका गाना आज तक फेमस, हीरोइन को एकटक देखता रह गया था हीरो, बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल

कर्नाटक में हुई फिल्म बैन
वहीं शुक्रवार को बेंगलुरु में मीडिया से बातचीत के दौरान केएफसीसी के प्रतिनिधि सा रा गोविंदू ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक में कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, क्योंकि वे कर्नाटक रक्षणा वेदिके और अन्य कन्नड़ संगठनों की इस मांग के साथ खड़े हैं कि जब तक एक्टर माफी नहीं मांग लेते, तब तक फिल्म की रिलीज रोकी जाए.

Read More
{}{}