17 अप्रैल को राम नवमी का मौका है. ऐसे में देशभर में तो धूम है ही लेकिन अयोध्या का रंग जरा खास है. हो भी क्यों न, रामलला का सूर्य तिलक जो हुआ है. राम मंदिर में इस मौके पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है तो दूसरी ओर बॉलीवुड सेलेब्स भी झूम उठे हैं. कंगना रनौत, अनिल कपूर से लेकर अर्जुन रामपाल ने रामनवमी पर रामलला को लेकर बेहद खास पोस्ट लिखा है. चलिए दिखाते हैं किसने क्या कहा है.
जहां एक ओर कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर राम मंदिर की झलक शेयर की तो अलौकिक दृश्यों को लेकर अपनी बात भी रखी. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'अलौकिक दृश्या. अयोध्या के रामलला के माथे पर सूर्य की ये किरणें खूब दमक रही हैं. ये मौका है दिव्य सूर्य किरण सेरेमनी का. जय श्री राम.'
कंगना रनौत से अर्जुन रामपाल तक ने किया रिएक्ट
वहीं दूसरी ओर न्यूयॉर्क में मौजूद अर्जुन रामपाल ने रामलला के सूर्यतिलक की तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, 'जय श्री राम. जय श्री राम. न्यूयॉर्क सिटी में आज इस खूबसूरती के साथ सुबह हुई. अयोध्या से ये सुंदर तस्वीर सामने आई है. सभी को राम नवमी 2024 की शुभकामनाएं.'
Jai Shree Ram, Jai Shree Ram. Woke up in the wee hours in the morning in New York City. To beautiful images from Ayodhya. Wishing everyone a very happy and special #RamNavami2024 May Lord Rama bless you and your loved ones. #JaiShreeRam pic.twitter.com/pnJ9O6eLui
— arjun rampal (@rampalarjun) April 17, 2024
अनुपम खेर क्या बोले
वहीं अनुपम खेर, अनिल कपूर से लेकर अजय देवगन ने भी राम नवमी की शुभकामनाएं दीं. अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, 'राम नवमी के पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं. भगवान राम ऐसे ही पा बनाए रखे.'
रामलला का सूर्यतिलक
राम मंदिर बनने के बाद पहली राम नवमी का मौका है. ऐसे में इस अवसर पर भगवान राम का सूर्य तिलक हुआ. दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में ये तिलक हुआ. इस दौरान रामलला के मस्तक पर 3 मिनट तक नीली किरणें पड़ीं. सूर्य तिलक के साथ ही रामलला का जन्म हुआ और फिर आरती हुई.
आपने 500 वर्षों का इतिहास बदल दिया.... राम मंदिर उद्घाटन पर शिल्पा शेट्टी का PM मोदी को खत
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 17, 2024
प्राण प्रतिष्ठा में कौन कौन पहुंचा था
मालूम हो, जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ था तो बॉलीवुड से लेकर साउथ सेलेब्स भी शामिल हुए थे. कंगना रनौत, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, रामचरण से लेकर माधुरी दीक्षित समेत तमाम स्टार्स दिखे थे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.