trendingNow12693615
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

कंगना रनौत ने कुणाल कामरा की लगाई क्लास, कहा- 'कॉमेडी के नाम पर गाली-गलौज...'

Kangana Ranaut On Kunal Kamra Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अब अपनी राय कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवाद पर रखी हैं. उन्होंने कहा कि कामरा ने शिंदे की मेहनत और इज्जत का अपमान किया है.   

Kangana Ranaut On Kunal Kamra Controversy
Kangana Ranaut On Kunal Kamra Controversy
Kajol Gupta |Updated: Mar 25, 2025, 02:11 PM IST
Share

Kangana Ranaut On Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा पर विवाद गरमाया हुआ है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम लिए बगैर उन पर विवादित टिप्पणी करने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर फिल्म जगत के कुछ सितारे समर्थन में है तो कुछ विरोध में नजर आए. एक्ट्रेस और मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कॉमेडी के नाम पर किसी की इज्जत उछालना गलत है. ये वही लोग हैं, जो जिंदगी में कुछ नहीं कर पाए.

कॉमेडियन कुणाल पर भड़कीं कंगना रनौत 
कंगना ने कामरा के ‘गद्दार’ या ‘दलबदलू’ वाले मजाक को गलत बताते हुए कहा कि आप कोई भी हो और किसी के काम से यदि असहमत हैं तो इस तरह से नहीं बोल सकते. जब बीएमसी ने मेरे ऑफिस को तोड़ा था तब भी कामरा ने मजाक उड़ाया था. मेरे साथ जो हुआ वह गैरकानूनी था और इनके साथ जो हुआ वह लीगल है.

मेलबर्न कॉन्सर्ट में 3 घंटे लेट पहुंचीं नेहा कक्कड़, स्टेज पर ही रो पड़ीं सिंगर, फैंस बोले- 'वापस जाओ'

कंगना ने आगे कहा कि आप कॉमेडी के नाम पर उनकी इज्जत उछाल रहे हैं. उनकी बुराई कर रहे हैं और उनके काम को नजरअंदाज कर रहे हैं. एकनाथ शिंदे जी किसी जमाने में रिक्शा चलाते थे. आज वो अपने दम पर हैं? और कॉमेडी के नाम पर ऐसा करने वालों के पास क्या है? उन्होंने खुद की जिंदगी में क्या किया है, ये लोग जो जिंदगी में कुछ कर नहीं पाए. मैं कहती हूं कि अगर वो कुछ लिख सकें तो साहित्य में क्यों नहीं लिखते? कॉमेडी के नाम पर गाली या अभद्रता करते हैं.

कॉमेडी के नाम पर ग्रंथों का मजाक उड़ाना
कंगना ने कहा, कॉमेडी के नाम पर हमारे ग्रंथों का मजाक उड़ाना, लोगों का मजाक उड़ाना, माताओं-बहनों का मजाक उड़ाना गलत है. आजकल सोशल मीडिया पर किस तरह के लोग आ गए हैं, जो खुद को इनफ्लूएंसर्स कह रहे हैं. हमारा समाज कहां जा रहा है. दो मिनट की फेम के लिए ये क्या कर रहे हैं हमें इस बारे में सोचना चाहिए.

कॉमेडियन का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 
बता दें, विवाद के बीच कॉमेडियन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह शिवसेना नेता संजय राउत के साथ दिखाई दिए थे. यह वीडियो साल 2020 का है,जब बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले को ध्वस्त कर दिया था. कामरा, कंगना का मजाक उड़ाते और राउत के साथ पोज देते नजर आए थे.(एजेंसी)

Read More
{}{}