Kangana Ranaut on Indian Strike Pakistan: पहलगाम में हुए नरसंहार का बदला भारत ने ले लिया है. सोमवार देर रात भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक करके पाक अधिकृत कश्मीर में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. साथ ही पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी. भारत के कदम से देश के हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. हर कोई सोशल मीडिया पर इस ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना की तारीफों के पुल बांध रहा है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी की सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इस ऑपरेशन सिंदूर और पीएम मोदी की तारीफ की. इसके साथ ही ये भी कहा कि हम लोग देश के दुश्मनों के लिए खुद एक खतरा हैं.
#WATCH | Delhi: On #OperationSindoor, BJP MP Kangana Ranaut says, " Country is in a war and we are all nervous. Our security forces protect us, may God protect them...PM Modi named this operation as Operation Sindoor. At the sight of our mothers and daughters, their husbands were… pic.twitter.com/ymlUHvxVx7
— ANI (@ANI) May 7, 2025
खून से लिया गया बदला
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा- 'देश जो है वो युद्ध में है तो हम सब काफी नर्वस है. हमारी जो सेना है... वो हमारी रक्षा करते है भगवान उनकी रक्षा करे. उन्हें बहुत ज्यादा कामयाबी दे.हम सब लोग प्रेयर कर रहे हैं कि हमारा देश हर खतरे से दूर रहे.हम दुश्मनों के लिए खुद एक खतरा हैं. प्रधानमंत्री के साथ हम सबका मनोबल है. जो इस ऑपरेशन का नाम है ऑपरेशन सिंदूर ये पीएम मोदी ने इसे नाम दिया है. पहलगाम नरसंहार में महिलाओं के सामने उनके सिंदूर को हेड शूट करके उनके सुहागों को छीना गया.तो कई खून से उसका बदला लिया जा रहा है.'
OPERATION SINDOOR: ZERO TOLERANCE TO TERROR
The Indian Armed Forces launched a precision mission, Operation Sindoor; 9 terror camps across Pakistan and Pakistan-occupied Jammu & Kashmir neutralized.#OperationSindoor #NewIndia pic.twitter.com/VpQ1OLdpka
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 7, 2025
'कुछ तो बोलिए बच्चन साहब...'Operation Sindoor पर बिग बी का मौन, यूजर्स कर रहे ट्रोल
X पर लिखा था ये
इससे पहले कंगना रनौत ने ट्विटर पर ऑपरेशन सिंदूर का एक वीडियो शेयर किया. साथ ही भारत की पाकिस्तान पर हुई इस एयर स्ट्राइक पर जमकर तारीफ की. एक्ट्रेस ने X पर लिखा- 'ऑपरेशन सिंदूर- आंतक बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्च किया. जिसके तहर आतंकियों के 9 ठिकानों को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में ध्वस्त कर दिया.'
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.