trendingNow12728855
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

सलमान की 2 ब्लॉकस्टर मूवी को रिजेक्ट कर चुकी हैं कंगना रनौत, पता चलते ही भाईजान बोले- मैं तुम्हें...

Salman Khan  को लेकर कंगना रनौत ने खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि वो सलमान खान के साथ की दो फिल्में रिजेक्ट कर चुकी हैं. ये वही दो फिल्में हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.

कंगना रनौत और सलमान खान
कंगना रनौत और सलमान खान
Shipra Saxena|Updated: Apr 24, 2025, 08:43 AM IST
Share

Salman Khan on Kangana Ranaut: कंगना रनौत (Kangana Ranaut)अपने बेबाक बयानों की वजह से जानी जाती हैं.एक्ट्रेस ने कुछ वक्त पहले बताया था कि उन्होंने भाईजान की फिल्मों को करने से इंकार कर दिया था. इसके पीछे की वजह भी बताई. साथ ही ये भी बताया कि सलमान खान ने इस पर उनसे क्या कहा.

ठुकराई दो फिल्में
2024 में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने इसका जिक्र किया था. एक्ट्रेस ने कहा था सलमान खान ने उन्हें 'बजरंगी भाईजान' में रोल ऑफर किया था. जिसे उन्होंने करने से मना कर दिया था. मैंने सोचा कि ये क्या रोल दिया है. फिर 'सुल्तान' के लिए अप्रोच किया. लेकिन मैंने उसे भी नहीं किया. कंगना ने बताया कि इसके बाद सलमान खान ने उनसे कहा था कि अब मैं तुम्हें और क्या ऑफर कर सकता हूं. कंगना रनौत का ये थ्रोबैक इंटरव्यू एक बार फिर से लोगों का ध्यान खींच रहा है. 

अच्छे इंसान हैं सलमान

कंगना ने कहा कि सलमान दयालु इंसान हैं. इमरजेंसी की शूटिंग के दौरान एक्टर उन्हें हमेशा प्रोत्साहित करते रहते थे. एक्ट्रेस ने कहा- 'सलमान काफी दयालु है. वो मुझसे बात करते रहते हैं. यहां तक कि इमरजेंसी देखने के लिए भी एक्साइटेड थे.हमारा एक कॉमन फ्रेंड है. उसने भेजा और कहा- तुम जाकर देखो उसने कौन सी फिल्म बनाई है. इसके बाद मुझे फोन किया. कहा कि ये अच्छी फिल्म है. मैंने कहा- तु्म्हारे पास खबर है. लेकिन तुमने इसे खुद नहीं देखा है.इस तरह की बॉन्डिंग हम शेयर करते हैं.'

'राक्षसों को बाहर निकालें...'पहलगाम नरसंहार पर मुसलमानों को लेकर ये क्या बोल गईं रिद्धी डोगरा? वायरल हो रहा बयान

कंगना का कामकाज
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना आखिरी बार स्क्रीन पर 'इमरजेंसी' फिल्म में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने ना केवल फिल्म का डायरेक्शन किया बल्कि इसमें लीड रोल में भी थीं. फिल्म में कंगना की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. हालांकि ये मूवी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई.

Read More
{}{}