Kangana Ranaut Rejects Oscar For Emergency: अपने बेबाक बयानों के लिए पहचाने जाने वाली कंगना रनौत की राजनीतिक फिल्म ‘इमरजेंसी’ पिछले हफ्ते ही एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई. ये फिल्म 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए 21 महीने के विवादास्पद आपातकाल (इमरजेंसी) पर आधारित है. फिल्म को दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री से काफी सराहना मिल रही है. कंगना सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रियाएं शेयर कर रही हैं.
कई लोगों ने इसे शानदार बताया, वहीं कुछ ने इसे भारत की ऑस्कर एंट्री बनाने की भी मांग की. फिल्म के डायलॉग्स और कंगना की अदाकारी की खास तारीफ हो रही है. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, '‘इमरजेंसी’ को भारत की ओर से ऑस्कर में भेजा जाना चाहिए. कंगना, क्या कमाल की फिल्म बनाई है!'. इस पर कंगना ने जवाब दिया, 'अमेरिका कभी ये नहीं मानेगा कि वो कैसे विकासशील देशों पर दबाव बनाता है. ‘इमरजेंसी’ में इसका पर्दाफाश हुआ है'.
कंगना ने चुटकी में ठुकरा दिया आस्कर
उन्होंने आगे लिखा, 'वे अपना ऑस्कर अपने पास रखें, हमें हमारे राष्ट्रीय पुरस्कार ही काफी हैं'. कंगना का ये रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रहा है और फैंस ने उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं. मशहूर फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने भी फिल्म की तारीफ की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैंने आज ‘इमरजेंसी’ देखी. सच कहूं तो पहले इसे देखने का कोई इरादा नहीं था, क्योंकि मैंने इसे पहले से ही जज कर लिया था. लेकिन मैं गलत साबित हुआ'.
10 साल पहले रणबीर ने आलिया से शादी को लेकर किया था सवाल, एक्ट्रेस ने तुरंत दिया था जवाब- 'नहीं...'
ओटीटी पर फिल्म को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
उन्होंने लिखा, 'कंगना ने शानदार फिल्म बनाई है. उनकी परफॉर्मेंस और निर्देशन दोनों वर्ल्ड-क्लास हैं'. उनके इस बयान के बाद कई और फिल्ममेकर्स भी फिल्म की चर्चा करने लगे. संजय गुप्ता की तारीफ के जवाब में कंगना ने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री को अपनी नफरत से बाहर निकलकर अच्छे काम की सराहना करनी चाहिए. संजय जी, आपने धारणाओं की दीवार तोड़कर मेरी फिल्म को सराहा, इसके लिए धन्यवाद. मैं सभी फिल्मी बुद्धिजीवियों से कहना चाहती हूं मुझे समझने की कोशिश भी मत करना, मैं तुम्हारी पहुंच से बाहर हूं'.
कगंना के किरदार की खूब हो रही तारीफ
फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है और उनकी परफॉर्मेंस को लेकर भी लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन एक्टिंग है'. इस पर कंगना ने जवाब दिया, 'क्या मैंने ‘क्वीन’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’, ‘फैशन’ और ‘थलाइवी’ से भी बेहतर काम किया है? जानने के लिए ‘इमरजेंसी’ जरूर देखें!'. कंगना की इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा लगातार बढ़ती जा रही है.
क्रिटिक्स ने बताया इसे शानदार बायोपिक
दर्शकों के साथ-साथ कई फिल्म क्रिटिक्स इसे शानदार बायोपिक बता रहे हैं. खास बात ये है कि कंगना रनौत ने इस फिल्म में काम करने के साथ-साथ इसको डायरेक्ट भी किया है और फिल्म के साथ-साथ उनके डायरेक्शन की भी खूब तारीफ हो रही है. फिल्म में कंगना के अलावा कई और कलाकार भी नजर आ रहे हैं, जिनमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाल नायर, मिलिंद सोमन और दिवंगत सतीश कौशिक भी अहम किरदारों में हैं. ये सतीश कौशिक की आखिरी रिलीज फिल्म है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.