trendingNow12751063
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘इन्हें नक्शे से ही मिटा दो...’, कंगना ने फिर उड़ाई पाकिस्तान की धज्जियां, स्टोरी शेयर कर बताया ‘ब्लडी कॉकरोचेस’

Kangana Ranaut: पाकिस्तान की ओछी हरकतों का भारत बॉर्डर पर जोरदार जवाब दे रहा है. इसी बीच एक्ट्रेस और राजनेता कंगना रनौत एक बार फिर पाकिस्तान पर बुरी तरह भड़कती नजर आईं. कंगना ने बिना किसी लाग-लपेट के अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कुछ ऐसा कहा दिया कि हर कोई वाह-वाह कह रहा है. 

कंगना ने फिर उड़ाई पाकिस्तान की धज्जियां
कंगना ने फिर उड़ाई पाकिस्तान की धज्जियां
Vandana Saini|Updated: May 10, 2025, 06:27 AM IST
Share

Kangana Ranaut Angry On Pakistan: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत एक बार फिर अपने तीखे राजनीतिक बयान को लेकर सुर्खियों में छा गई हैं. जैसा की पूरा देश इस समय जंग के हालातों से गुजर रहा है. पाकिस्तान की ओछी हरकतों का भारत बॉर्डर पर जोरदार जवाब दे रहा है. इसी बीच कंगना एक बार फिर पाकिस्तान पर बुरी तरह भड़कती नजर आ रही हैं. इस बार उन्होंने बिना किसी लाग-लपेट के अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक बड़ा बयान दे दिया. 

उनका ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां काफी सारे लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं और उनकी वाह-वाही भी कर रहे हैं. कगंना हमेशा से ही अपने बेबाक बयानों को लेकर पहचानी जाती हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. भारत और पाकिस्तान टेंशन के बीच उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. सीमा पार बढ़ते तनाव के बीच कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पाकिस्तान को 'आतंकियों से भरा हुआ घटिया देश' बताया. 

पाकिस्तान पर खूब भड़कीं कंगना 

साथ ही उन्होंने कहा, 'इस देश को दुनिया के नक्शे से मिटा देना चाहिए'. इतना ही नहीं, उन्होंने पाकिस्तान को कॉकरोच तक बता दिया. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और काफी कई लोगों को पसंद भी आ रहा है. कंगना का ये बयान 8 मई को पाकिस्तान की ओर से भारत के कई हिस्सों में मिसाइल और ड्रोन हमले करने के बाद आया है. इन हमलों में जम्मू-कश्मीर के जम्मू, सांबा, सतवारी और उधमपुर, पंजाब के अमृतसर और जालंधर, और राजस्थान के बीकानेर और जैसलमेर निशाने पर थे.

‘डर महसूस किया...’, विदेश में शूटिंग कर रहे एक्टर, जम्मू में ड्रोन अटैक में फंसे माता-पिता, बेचैनी में बयां किया दर्द

पाकिस्तान को खूब गरियाया

ये हमला अचानक हुआ, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. कंगना ने इसे भारत की शांति को तोड़ने की कोशिश बताया. उन्होंने WION न्यूज की एक रिपोर्ट को रीपोस्ट किया, जिसमें बताया गया कि पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सवालों का सामना करना पड़ा. इस हमले में 26 निर्दोष टूरिस्ट्स की जान गई थी. इस रिपोर्ट के साथ कंगना ने लिखा, 'ब्लडी कॉकरोच… घटिया, डरावना, आतंकियों से भरा देश… जिसे दुनिया के नक्शे से मिटा देना चाहिए'.

लगातार भारतीय सेना का बढ़ा रही मनोबल 

कंगना इससे पहले भी भारत की सैन्य कार्रवाई का सपोर्ट करते हुए उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ की थी. उन्होंने अमृतसर के पास से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने भारतीय S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की तारीफ की. इसके अलावा उन्होंने जम्मू के लोगों से हिम्मत बनाए रखने की अपील की. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'जम्मू टारगेट पर है! इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान का ड्रोन मार गिराया. मजबूत बने रहो #Jammu'. उनके इस पोस्ट को खूब पसंद किया गया. 

Read More
{}{}