Kangana Ranaut On Ageing: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. कंगना रनौत जवान दिखने के लिए कुछ न कुछ करती रहती हैं. वहीं बढ़ती उम्र को लेकर भी कंगना काफी खुश नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्ट में उन्होंने ढलती उम्र में राजनीति को फिल्मों से बेहतर बताया है.
बिना मेकअप की तस्वीरें की शेयर
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कंगना बिना मेकअप के नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लू कलर का प्रिंटेड सूट पहना हुआ है और बालों को खुला रखा है, जिसमें उनके कर्ली बाल हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ कंगना रनौत ने एक नोट लिखा है.
उम्र का बढ़ना एक खूबसूरती
पहली तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा कि 'मेरी अध्यात्म आत्मा कभी भी बढ़ती ढलती उम्र से डरती नहीं है, लेकिन जब मेरी फिल्म की क्रू ने मेरे सफेद बाल देखें तो वो तुरंत घबरा कर कलर या फिर मस्कारा लेने के लिए भागती हैं. मैं खुश हूं इस पड़ाव पर आकर जहां मेरा बूढ़ा चेहरा या शरीर मुझसे कुछ भी नहीं छीनता. उम्र का बढ़ना एक खूबसूरती है. क्या आप लोग सोचते हैं कि राजनीति फिल्मों के मुकाबले बूढ़ी महिलाओं के लिए ज्यादा अच्छी होती है? मेरा ऐसा मानना है. इस तस्वीर में कोई फिल्टर का इस्तेमाल नहीं किया गया है.'
राजनीति पर फोकस कर रही एक्ट्रेस
वहीं दूसरी तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा कि 'दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह वो है, जहां आप कौन हैं और आपको कैसा देखा जाता है, में फर्क नहीं किया जाता है.' एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी इस पोस्ट से ये काफी हद तक जाहिर कर दिया है कि वो बढ़ती उम्र में फिल्मों से ज्यादा राजनीति पर फोकस कर रही हैं. बता दें कि कंगना फिलहाल 39 साल की हैं और उन्होंने अब तक शादी नहीं की हैं. कंगना के फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है.
कंगना रनौत वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'इमरजेंसी' में देखा गया था. अब वह जल्द ही हॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू के लिए तैयार हैं. कंगना रनौत हॉलीवुड फिल्म 'ब्लेस्ड बी द एविल' से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.