Actor Rajesh Williams Died: फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक लगातार बुरी खबर आ रही है. मुकुल देव और फिल्म डायरेक्टर रोनो मुखर्जी के बाद एक और सितारे ने दम तोड़ दिया है. इस एक्टर का नाम राजेश विलियम्स है. ये एक्टर के साथ-साथ बिजनेसमैन भी थे. इन्होंने कई तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है.
लो ब्लेड प्रेशर की थी शिकायत
राजेश विलियम्स की मौत की पुष्टि उनके नेफ्यू ने की.जानकारी के मुताबिक आज सुबह एक्टर ने लो ब्लेड प्रेशर की शिकायत की थी. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया और बीच में भी उन्होंने दम तोड़ दिया. अपने पीछे एक्टर बेटी दिव्या और बेटे दीपक को छोड़ गए हैं. वहीं उनकी पत्नी oan Sylvia Vanathirayar की साल 2012 में ही निधन हो गया था. राजेश के बेटे ने साल 2014 में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
Deeply shocked and sudden to hear of #rajesh s unexpected demise. Shared so many movies together and had a deep respect to his wide knowledge of cinema and life, will be missed by family, friends and film fraternity. #RIP pic.twitter.com/o0IQQaQtTU
— Radikaa Sarathkumar (@realradikaa) May 29, 2025
राधिका सरथकुमार ने दी श्रद्धांजलि
राजेश की मौत से फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है. राधिका ने ट्विटर पर एक्टर की मौत की दुखद खबर दी. ट्वीट में लिखा- 'इस खबर से बेहद आहत हूं और अचानक आई ये खबर काफी ज्यादा शॉकिंग है.
तकलीफ में रजनीकांत
अपने करीबी दोस्त राजेश के लिए रजनीकांत ने भी पोस्ट लिखा जो तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर ने लिखा- 'मैं अपने करीबी दोस्त, एक्टर राजेश की असामयिक मृत्यु की खबर से स्तब्ध हूं. इससे बहुत मानसिक पीड़ा हुई.वो एक अद्भुत व्यक्ति थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.'
என்னுடைய நெருங்கிய நண்பர், நடிகர் ராஜேஷ் அவர்களின் அகால மரணச் செய்தி எனக்கு அதிர்ச்சியளிக்கிறது. மிகுந்த மன வேதனையைத் தருகிறது.
அருமையான மனிதர், அவருடைய ஆத்மா சாந்தியடையட்டும்.
அவருடைய குடும்பத்தினருக்கும், நண்பர்களுக்கும் என்னுடைய ஆழ்ந்த அனுதாபங்கள்.#ActorRajesh
— Rajinikanth (@rajinikanth) May 29, 2025
100 से ज्यादा फिल्मों में किया
75 साल के राजेश विलियम्स की मौत ने सभी हैरान कर दिया है.इन्होंने कई सारी तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है. इन्होंने फिल्मों में आने से पहले बतौर स्कूल टीचर भी काम किया. ये वक्त था साल 1972 से 1979 तक का. इसके बाद Aval Oru Thodar Kathai फिल्म से छोटे का रोल करके फिल्मों में डेब्यू किया. इसके बाद बतौर लीड एक्टर 1979 में Kanni Paruvathile फिल्म में काम किया. इन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी काम किया. जिसमें Micro Thodargal-Azhukku Vetti और Karthigai Deepam शामिल हैं. ये आखिरी बार विजय सेतुपति और कैटरीना की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' तमिल वर्जन में आखिरी बार दिखे थे. फिल्मों के अलावा राजेश का रियल स्टेट का बिजनेस चेन्नई में फैला हुआ था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.