trendingNow12180830
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

कपिल शर्मा से फैंस की डिमांड, बोले- गिन्नी मैम को शो पर बुलाओ; कॉमेडियन ने किया रिएक्ट

Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा से फैंस गिन्नी चतरथ को 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर बतौर गेस्ट बुलाने की डिमांड रहे हैं. फैंस की इस डिमांड पर कपिल शर्मा ने रिएक्ट भी किया है.

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ
Prachi Tandon|Updated: Mar 30, 2024, 12:40 PM IST
Share

The Great Indian Kapil Show: मोस्ट पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों नए कॉमेडी शो के लिए खूब लाइमलाइट में बने हुए हैं. लंबे इंतजार के बाद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर घर-घर में हंसी के पटाखे लेकर आ रहे हैं. लेकिन इस बार कपिल टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपना शो लेकर आ रहे हैं. कपिल शर्मा का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' आज यानी 30 मार्च से शुरू होने जा रहा है. नए शो की शुरुआत से पहले फैंस ने कपिल से एक स्पेशल डिमांड की है. फैंस चाहते हैं कि कपिल अपनी वाइफ गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) को बतौर गेस्ट कॉमेडी शो पर बुलाएं. 

क्या पति कपिल शर्मा के शो पर आएंगी गिन्नी?

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से पहले, कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था. जहां फैंस ने कपिल (Kapil Sharma Show) से तरह-तरह के सवाल किए और कुछ ने कॉमेडियन से गिन्नी चतरथ को शो पर बतौर गेस्ट बुलाने की रिक्वेस्ट भी कर डाली. फैंस की इस रिक्वेस्ट पर कॉमेडियन ने रिप्लाई भी किया और और उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में पोस्ट भी किया है. जहां एक फैन ने लिखा- 'कपिल शर्मा की टीम से रिक्वेस्ट कीजिए कि गिन्नी को गेस्ट के तौर पर बुलाएं'. जिसपर कपिल ने अपनी पत्नी गिन्नी को टैग करते हुए लिखा- 'नोटेड. आप सुन रही हैं गिन्नी'.  

​क्या No Entry के सीक्वल की वजह से बोनी-अनिल के बीच पड़ी दरार? फिल्ममेकर बोले- 'भाई मुझसे बात नहीं कर रहा...' 

कॉमेडी शो का पहला एपिसोड होगा स्पेशल

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के पहले एपिसोड में बतौर गेस्ट रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और बहन रिद्धिमा कपूर के साथ आ रहे हैं. ऐसे में कॉमेडी शो के पहले एपिसोड में कपूर फैमिली के साथ कपिल शर्मा की टीम खूब हंसी-ठहाके लगवाती नजर आएगी. बता दें, कपिल शर्मा का नया कॉमेडी शो अब द ग्रेट इंडियन कपिल शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हर शनिवार रात 8 बजे स्ट्रीम हुआ करेगा.  

क्या कपिल के शो में अर्चना पूरन सिंह करती हैं हंसने का नाटक? बोलीं - 'जब जोक में पंच नहीं होता...' 

'अगर मुझे कॉल आती...' कपिल शर्मा के नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का हिस्सा न बनने पर भारती सिंह ने तोड़ी चुप्पी

Read More
{}{}