Ranbir Kapoor Kissa: बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित को आज कौन नहीं जानता है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई उनका दीवाना है. उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. आज भी माधुरी को रियलिटी शो में देखा जाता है और जब भी वह शो में डांस करती हैं तो फैंस की धड़कनें अपने आप बढ़ जाती हैं. माधुरी खूबसूरत हसीना के साथ-साथ काफी अच्छी डांसर और एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने 80 के दशक में इंडस्ट्री में कदम रखा था और अपनी की सुपरहिट फिल्मों से हर किसी के दिल में एक अलग पहचान बनाई थी.
कपूर खानदान के इस स्टार का टूटा दिल
माधुरी दीक्षित का फिल्म करियर के दौरान कई एक्टर्स संग अफेयर भी रहा, लेकिन फिल्मी दुनिया से दूर उन्होंने एक डॉक्टर से शादी रचा ली और हर किसी का दिल तोड़ दिया. माधुरी की शादी होने के बाद एक कपूर खानदान के सुपरस्टार का भी दिल बुरी तरह टूट गया था और उसने खूब आंसू बहाए थे. दरअसल, यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर थे.
रो-रोकर कर ली थीं आंखें लाल
हालांकि रणबीर कपूर का कई हसीनाओं पर दिल आया था, लेकिन सबसे पहले वह माधुरी दीक्षित के फैन थे. एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने इस बात का खुलासा खुद किया था कि वह माधुरी के काफी बड़े फैन हैं, जब उनकी शादी हुई थी तो वह काफी ज्यादा रोए थे. रणबीर ने आगे बताया था कि हालांकि जब शादी के बाद माधुरी वापस फिल्मों में लौटीं तो मेरे चेहरे पर फिर मुस्कान लौट आई थी.
बता दें कि फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में रणबीर और माधुरी ने आइटम सॉन्ग 'घाघरा' किया था, जिसमें दोनों ने काफी जबरदस्त डांस किया था. इन दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने भी काफी पसंद किया था.
बता दें कि जब माधुरी दीक्षित की शादी हुई थी, उस वक्त रणबीर कपूर केवल 17 साल के थे और माधुरी 32 साल की थीं. हालांकि रणबीर का माधुरी के लिए प्यार केवल फैन की तरह था, लेकिन उनका प्यार माधुरी के प्रति इतना गहरा था कि शादी की बात सुनकर वह काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे. दोनों स्टार आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. रणबीर कपूर को आखिरी बार फिल्म 'एनिमल' में देखा गया था और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.