trendingNow12778875
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘घर में ही ट्रोल्स घूम रहे हैं...’, यश और रूही ने किया पापा करण जौहर को ट्रोल, सेल्फी के लिए ‘पाउट’ बनाने पर कही ये बात..

Karan Johar: हाल ही में करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बड़ा ही मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके बच्चे यश और रूही उनकी सेल्फी की आदत को लेकर उनको ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. वीडियो पर की सेलेब्स ने भी कमेंट्स किए हैं, जो काफी मजेदार हैं. 

यश और रूही ने किया पापा करण जौहर को ट्रोल
यश और रूही ने किया पापा करण जौहर को ट्रोल
Vandana Saini|Updated: May 30, 2025, 06:53 AM IST
Share

Karan Johar Kids Selfie: हाल ही में 25 मई को मशहूर हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उनको बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. इसी बीच करण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बड़ा ही मजेदार वीडियो शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके दोनों बच्चे यश और रूही मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है. 

इतना ही नहीं, उनके इस वीडियो पर कई सारे सेलेब्स और फैंस मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. वीडियो में करण जौहर अपने बच्चों यश और रूही ने शिकायत करते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने बर्थडे पर उनको कोई गिफ्ट नहीं दिया. इस पर दोनों बच्चों ने कुछ ऐसा जवाब देते हैं कि खुद करण जौहर की भी हंसी छूट जाती है. फैंस भी इस वीडियो को देखकर खूब हंसते हैं. वीडियो में करण अपने दोनों बच्चों की तरफ कैमरा घुमाते हुए कहते हैं, 'मेरा बर्थडे था और तुम दोनों ने मुझे कुछ नहीं दिया'. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

यश-रूही ने पापा को क्या गिफ्ट दिया?

इस पर रूही ने जवाब देते हुए कहा, 'उसने कलर पेपर से फूल बनाया है और वो ही उसका गिफ्ट है'. करण ने मुस्कुराते हुए कहा, 'हां, तुमने बहुत प्यारा फूल बनाया था, थैंक यू रूही!'. यश ने जवाब देते हुए कहा, 'उसने पापा को गले लगाकर और किस  करते बर्थडे विश किया'. दोनों के जवाब ने करण जौहर और उनके फैंस का दिल खुश कर दिया. इसके बाद करण ने पूछा कि अगले साल उन्हें क्या गिफ्ट मिलेगा? इस पर यश ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, 'मुझे लगता है आपको नए कपड़े और नई अलमारी की जरूरत है'. 

बेहतरीन एक्टिंग ही नहीं, दमदार गाते भी हैं आदित्य रॉय कपूर, नहीं है यकीन तो सुनने होंगे ‘मेट्रो इन दिनो’ के गाने

बच्चों ने ही किया पापा को ट्रोल 

वहीं रूही ने मजाक में कहा, 'हमें लगता है कि आपको सेल्फी लेना बंद कर देना चाहिए'. दोनों बच्चों की ये बातें सुनकर करण खुद भी हैरान रह जाते हैं और उनका रिएक्शन बी काफी फनी होता है. साथ ही यश ने करण की सेल्फी लेने की आदत पर मजाक में बात करते हुए कहता है, 'पहले तो आप वो वाला फेस (पाउट बनाते हुए) बनाना बंद कर दो'. बेटे की ये बात सुनकर करण खूब हंसते हैं और कहते हैं, 'टूडल्स'. करण ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'घर में ही ट्रोलर्स मिल गए, विश्वास कर सकते हो?'. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

वीडियो पर आए सेलेब्स के रिएक्शन

करण के इस वीडियो पर रशा ठडानी, अदिति राव हैदरी, मिनी माथुर और अनीता श्रॉफ अदजानिया जैसी सेलेब्स ने हंसने वाले इमोजी कमेंट किए. फैंस को भी करण जौहर के बच्चों का ये मजाकिया अंदाज काफी पसंद आ रहा है. हालांकि, करण अक्सर अपने बच्चों के साथ ऐसे मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं. बता दें, फिल्ममेकर इन दिनों अपने कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं और फैंस भी उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं. 

Read More
{}{}