Ibrahim Ali Khan Debut: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) इन दिनों बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. इब्राहिम खान के डेब्यू को लेकर आए दिन नए-नए कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं बॉलीवुड में स्टार किड को लॉन्च करने की बात हो तो सबसे पहले फिल्म निर्माता करण जौहर का नाम सबसे पहले आता है. करण जौहर ने ही बड़े-बड़े स्टार के बच्चों को बॉलीवुड में लॉन्च किया है. इस लिस्ट में आलिया भट्ट से लेकर वरुण धवन तक का नाम शामिल है.
करण जौहर ने किया बड़ा खुलासा
वहीं अब फिल्म निर्माता करण जौहर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान को भी लॉन्च करने वाले है. इसको लेकर फिल्म मेकर करण जौहर ने बड़ा खुलासा किया है. इब्राहिम करण जौहर के साथ फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बतौर असिस्टेंट काम कर चुके है. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ इब्राहिम के निर्देशन की पहली फिल्म थी. अब इब्राहिम खान बिग स्क्रीन पर डेब्यू करने वाले हैं. इब्राहिम को लॉन्च करने की जिम्मेदारी करण जौहर ने ली है. इसकी जानकारी देते हुए करण जौहर ने एक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.
अमृता के साथ याद की पहली मुलाकात
करण जौहर ने जानकारी देते हुए कहा कि मैं अमृता से तब मिला था, जब मैं सिर्फ 12 साल का था. मेरे चाहने वाले उसे डिंगी कहकर बुलाना पसंद करते हैं. उन्होंने मेरे पिता और धर्मा प्रोडक्शन के साथ दुनिया नाम की एक फिल्म की थी और मुझे उनकी शालीनता, ऊर्जा और कैमरे पर उनकी पकड़ बहुत अच्छी याद है. उन्होंने फुल एनर्जी के साथ उन्होंने वो रोल निभाया था. करण ने आगे लिखा कि जो बात मुझे सबसे ज्यादा याद है, वह हमारी पहली मुलाकात के बाद उनकी और उनके हेयर स्टाइलिस्ट के साथ किया गया सबसे शानदार चाइनीस डिनर था और फिर उसके बाद जेम्स बॉन्ड की फिल्म देखी थी. तब अमृता ने मुझे इस बात का एहसास नहीं होने दिया था कि हम पहली बार मिल रहे हैं और उसके बच्चे भी उसी की तरह हैं.
अब इब्राहिम को लॉन्च करने जा रहे करण
करण जौहर ने आगे लिखा कि सैफ को आनंद महेंद्रा के ऑफिस में पहली बार मिला था, वो उस वक्त काफी यंग और चार्मिंग लग रहे थे. उनके साथ कई फिल्में की है. अमृता के साथ ‘दुनिया’ और ‘कल हो ना हो’, सैफ के साथ ‘कुर्बान’ और सारा के साथ ‘सिम्बा’ की है. हालांकि अब कई और फिल्में आने वाली है!! मैं इस परिवार को 40 सालों से जानता हूं. फिल्में उनके खून में, उनके जीन्स और जुनून में हैं. तो अब इब्राहिम अली बहुत जल्द आपके दिलों में जगह बनाने के लिए बिग स्क्रीन्स पर ही आ रहे हैं. दरअसल इससे पहले भी करण कई स्टार किड्स को लॉन्च कर चुके हैं. इनमें से सबसे सक्सेसफुल आलिया भट्ट हैं. क्या इब्राहिम मचा पाएंगे वैसा ही धमाल?
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.