trendingNow12358120
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

करण जौहर को लंदन की सड़कों पर फैन ने बोला 'अंकल', नाराज हो गए फिल्ममेकर; Video

Karan Johar: करण जौहर को लंदन की सड़क पर एक फैन ने जब 'अंकल' कहकर पुकारा तो फिल्ममेकर नाराज हो गए. करण जौहर फैन के मुंह से 'अंकल' सुनकर काफी शॉक्ड हो गए और वहां से चले गए.

इतनी-सी बात पर चिढ़ गए करण जौहर!
इतनी-सी बात पर चिढ़ गए करण जौहर!
Mridula Bhardwaj|Updated: Jul 29, 2024, 11:46 AM IST
Share
  1. Karan Johar: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर हाल ही में नाराज हो गए, जब एक फैन ने उन्हें बीच सड़क पर 'अंकल' कह कर पुकारा. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के डायरेक्टर हाल ही में अपने बच्चों यश और रूही के साथ लंदन में छुट्टियां एन्ज्वॉय कर रहे हैं. लंदन में करण जौहर को एक सड़क के किनारे फोन पर किसी से बात कर रहे थे, तभी एक फैन ने उन्हें पहचान लिया. ये फैन करण जौहर के पास आया और सेल्फी वीडियो के लिए कहा.
  2. करण जौहर (Karan Johar) ने इस फैन की रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया. हालांकि, इस फैन ने अपना वीडियो ऑन कर रखा था. उन्होंने करण जौहर को 'अंकल' कहा, जिससे फिल्ममेकर नाराज हो गए और वहां से चले गए.
  3. शादी के आउटफिट चुनने में लगे थे सोनाक्षी सिन्हा को सिर्फ 5 मिनट, बोलीं- 'मां पूनम की साड़ी...'
  4. फैन ने करण जौहर से वीडियो की गुजारिश की
    इस फैन के इंस्टाग्राम हैंडल का नाम zanethad और वह खुद एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कहते हैं. इस फैन ने करण जौहर के साथ वीडियो बनाने का फैसला लिया और पहुंच गया उनके पास. करण जौहर के पास जाकर इस फैन ने वीडियो की गुजारिश की. करण मान गए. हालांकि, करण इस बात के लिए तैयार नहीं थे कि आगे क्या होने वाला.
  5. कॉमेडी छोड़ अब 'हार्डकोर विलेन' बनना चाहती हैं कपिल शर्मा की 'भूरी', बोलीं- 'मैंने फैसला लिया है कि...'
  6. करण जौहर को नहीं हुआ यकीन
    इस फैन जो वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह करण जौहर को कहते हैं, 'हाय अंकल'. करण जौहर शॉक्ड हो जाते हैं और वहां से चले जाते हैं. करण जौहर को इस पर यकीन नहीं होता और कहते हुए वहां से चले जाते हैं, 'क्या आपने मुझे अभी अंकल कहा?' इस वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम यूजर ने कैप्शन में लिखा, ''थैंक्स फोर योर कोलैब अंकल.''
  7.  
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by @zanethad

  8. आलोचना पर फैन ने दी सफाई
    सोशल मीडिया पर यूजर्स इस फैन की बर्ताव के लिए उनकी आलोचना कर रहे हैं. हालांकि, फैन ने कमेंट सेक्शन में सफाई दी कि करण जौहर को यह अच्छा लगा था. वह बाद में उनके पास वापस आए और सेल्फी के लिए भी पूछा. इस फैन ने भी करण जौहर को शानदार व्यक्ति बताया और उनकी तारीफ की है.
Read More
{}{}