Karan Johar Face Insurance: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं और इस बार इसके पीछे की वजह जानकर आपके पैरों तले जमीन ही खिसक जाएगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया गया है कि करण जौहर ने हाल ही में अपने चेहरे का इंश्योरेंस करवाया है. जी हां, ये सुनकर आप भी चौंक गए होंगे.
वायरल हो रहे इस पोस्ट के मुताबिक, अपने चेहरे के इंश्योरेंस के लिए करण कई बार गुपचुप साउथ कोरिया भी गए. बताया जा रहा है कि करण को अपने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक करीबी दोस्त से ये आइडिया मिला, जहां ऐसा करना अब एक ट्रेंड बन गया है. पोस्ट में लिखा है, 'अंदर की खबर है कि करण जौहर कई बार चोरी-छिपे साउथ कोरिया गए और वहां जाकर अपना चेहरा इंश्योर करवा लिया. कहा जा रहा है कि ये आइडिया उन्हें उनके एक दोस्त से मिला'.
Karan Johar Got His Face Insured?!
byu/indorewalamemer inBollyBlindsNGossip
करण ने करवाया चेहरे का इंश्योरेंस?
पोस्ट में आगे लिखा है, 'अब करण पहले से ज्यादा रिलैक्स नजर आ रहे हैं. वो अब ज्यादा मुस्कुराते हैं, गुस्सा कम करते हैं और ऑफिस में तारीफ भी देने लगे हैं'. हालांकि, करण जौहर की तरफ से इस तरह के दावों को लेकर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है और न ही जी न्यूज इसकी पुष्टि करता है, लेकिन अगर ये बात सही निकली, तो करण जौहर पहले ऐसे भारतीय सेलेब नहीं होंगे जिन्होंने अपने किसी बॉडी पार्ट का इंश्योरेंस करवाया है. अमिताभ बच्चन की आवाज का भी इंश्योरेंस कराया गया है.
क्या पतले होने के लिए खाई दवा?
बताया तो ये भी जाता है कि जॉन अब्राहम ने अपने बट का इंश्योरेंस करवा रखा है. वैसे करण जौहर की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन भी लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उन्होंने वजन घटाने के लिए Ozempic नाम की दवा का सहारा लिया. हालांकि करण ने हाल ही में राज शमानी को दिए एक इंटरव्यू में साफ किया कि उनका वजन कम करने का दवा से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से मोटापे से लड़ता आया हूं'.
डाइट्स और वर्काआउट से घटाया वजन
उन्होंने कहा, 'मैंने न जाने कितनी डाइट्स, वर्कआउट्स, एक्सरसाइज ट्राई की हैं. जो भी तरीका आप सोच सकते हैं, मैं सब आजमा चुका हूं'. करण के मुताबिक, ये कोई एक दिन में हुआ बदलाव नहीं था, बल्कि सालों की मेहनत का नतीजा है. करण ने आगे बताया कि असली बदलाव तब शुरू हुआ जब उन्होंने हाल ही में अपना ब्लड टेस्ट करवाया. उसमें पता चला कि उन्हें थायरॉइड और कुछ दूसरी हेल्थ प्रॉब्लम्स हैं, जिनका इलाज जरूरी था. तभी से उन्होंने अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया.
करण जौहर किया अफवाहों का खंडन
करण ने बताया, 'मैंने जब अपना ब्लड वर्क करवाया, तब जाकर असली वजह सामने आई और तभी से मैंने खुद को ठीक करने की कोशिश शुरू की'. करण ने उन सभी अफवाहों को भी खारिज किया जो उन्हें Ozempic या Mounjaro जैसी वेट लॉस दवाओं से जुड़ी रहीं. उन्होंने साफ कहा, 'अब लोग मुझसे पूछते हैं, ‘क्या तुम Ozempic पर हो? Mounjaro ले रहे हो?’ मैं इन सवालों से थक गया हूं. लोग मेरी सच्चाई नहीं जानते. आपको नहीं पता कि मैंने क्या कुछ झेला है. ये मेरी मेहनत है'.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.