trendingNow12616273
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'बहुत मजा आया था...' रागिनी MMS 2 में सनी लियोनी संग बाथरूम वाले सीन पर बोले करण वीर, वायरल हुआ VIDEO

Karan Veer Mehra: 'बिग बॉस 18' विनर और टीवी स्टार करण वीर मेहरा ने 2014 में हॉरर फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में सनी लियोनी के साथ काम किया था, जिसको लेकर अब सालों बाद उन्होंने एल्विश यादव के पॉडकास्ट में कुछ ऐसा कह दिया, तो वायरल हो गया. 

Karan Veer Mehra Sunny Leone Film Ragini MMS 2
Karan Veer Mehra Sunny Leone Film Ragini MMS 2
Vandana Saini|Updated: Jan 25, 2025, 01:05 PM IST
Share

Karan Veer Mehra Sunny Leone Film Ragini MMS 2: रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी जितने के बाद से ही टीवी स्टार करण वीर मेहरा सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में एक्टर 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एल्विश यादव के पॉडकास्ट में पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के लेकर अपनी प्रोफेशनल लाइक को लेकर खुलकर बात की. इस बीच उन्होंने सनी लियोनी के साथ हॉरर फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में काम करने के एक्सपीरियंस भी शेयर किया.  

पॉडकास्ट के दौरान एल्विश ने करण से उनकी हॉरर फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' और सनी लियोनी के साथ उनके बाथरूम सीन के बारे में बात की. एल्विश ने करण से उस सीन के बारे में पूछा, जिसमें सनी और उनका बाथरूम सीन दिखाया गया था. इस पर करण ने बताया कि ये एक शावर सीन था. करण ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब उन्होंने ये सीन अपने दोस्तों को दिखाया, तो उनके दोस्त डिप्रेशन में चले गए थे. उन्होंने ये भी कहा कि चार दोस्त तो अब तक उस झटके से बाहर नहीं आ पाए हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

'रागिनी एमएमएस 2' को लेकर की बात 

एल्विश ने मजाक करते हुए कहा कि उन्होंने वो सीन कम से कम 10 बार देखा है. इसके बाद उन्होंने करण से पूछा कि क्या आपने उस सीन के लिए व्रत रखा था? करण ने हंसते हुए जवाब दिया कि उस दिन तो मैंने खाना खाया था, क्योंकि मुझे सीन के लिए ज्यादा एनर्जी चाहिए थी. उन्होंने बताया कि सीन करते हुए बहुत मजा आया. जब दोस्तों को वो सीन दिखाया तो उन्होंने मजाक में कहा कि तुम्हें इस काम के पैसे भी मिले हैं? करण ने ये भी बताया कि इस सीन के लिए कई रीटेक हुए. 

2024 की वो बड़ी फ्लॉप फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई से ज्यादा बटोरी थी तारीफें, अब OTT पर उड़ा रही गर्दा

2014 में रिलीज हुई थी ये हॉरर फिल्म

उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे से शूटिंग शुरू हुई थी और रात 9 बजे तक चलती रही. बता दें, ये फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी. जो 2011 में आई फिल्म 'रागिनी एमएमएस' का सीक्वल थी. जिसमें राजकुमार राव और कैनाज मोतीवाला नजर आए थे. इसके सीक्वल को भूषण पटेल ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में सनी लियोनी और करण वीर मेहरा के अलावा साहिल प्रेम, परवीन डब्बास, संध्या मृदुल, दिव्या दत्ता और अनीता हसनंदानी जैसे स्टार्स नजर आए थे. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}