Karate Kid Trailer: एक्टर अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन ने मुंबई में आयोजित एक इवेंट में शिरकत की, जहां निर्माताओं ने सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की ‘कराटे किड : लीजेंड्स’ का हिंदी ट्रेलर लॉन्च किया. अभिनेता अजय देवगन और युग देवगन की बहुप्रतीक्षित कराटे किड : लीजेंड्स 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अभिनेता अजय देवगन अपने बेटे युग के साथ फिल्म ‘कराटे किड : लीजेंड्स’ में वॉयस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं.
इस दिन होगी रिलीज
इस फिल्म के हिंदी वर्जन में अजय देवगन मिस्टर हान (जैकी चैन) की आवाज बनेंगे, जबकि उनके बेटे युग देवगन (बेन वांग) को ली फॉन्ग की आवाज के रूप में सुना जा सकेगा. कराटे किड : लीजेंड्स 30 मई को सिनेमाघरों में हिंदी के साथ अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
तस्वीर में दिखे अजय देवगन और युग
सोनी पिक्चर्स इंडिया ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए इस खबर की पुष्टि की, जिसमें अजय और युग साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मास्टर की आवाज नई है और स्टूडेंट की भी. अजय देवगन और युग देवगन कराटे किड : लीजेंड्स (हिंदी) में जैकी चैन और बेन वांग को आवाज देने के लिए तैयार हैं.
फिल्म की कहानी
फिल्म ‘कराटे किड : लीजेंड्स’ की कहानी पर नजर डालें तो यह एक प्रशिक्षक और उसके शिष्य की कहानी है. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की पृष्ठभूमि में तैयार फिल्म की कहानी ली फॉन्ग के नए स्कूल में एडमिशन लेने और उसके वहां के वातावरण में खुद को व्यवस्थित करने से शुरू होती है. स्कूल में उसके कुछ दोस्त बनते हैं तो कुछ से शत्रुता शुरू होती है. इस बीच वह अपने प्रशिक्षक मिस्टर हान के मार्गदर्शन में एक मुकाबले के लिए खुद को तैयार करता है. इस दौरान वह अपने डर को खत्म करने और साहस को भी जगाने में सफल रहता है. फिल्म के हर वर्जन को दर्शकों का खूब प्यार मिला. अब हिंदी वर्जन को लेकर भी दर्शक उत्साहित हैं. (एजेंसी)
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.