Kareena Kapoor Khan AI Avatar: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने उनके फैंस को हैरान और परेशान कर दिया है. दरअसल, ये वीडियो असली नहीं, बल्कि AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि करीना पाकिस्तान के कराची में एक रेव पार्टी में डांस कर रही हैं. वीडियो को डीजे हमजा हैरिस ने शेयर किया है. इसमें करीना एक फॉर्मल ड्रेस में नजर आती हैं.
साथ ही उनके डायलॉग 'पू' के अंदाज में सुनाई दे रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में एक लाइन फ्लैश होती है 'POV: आप कराची की रेव पार्टी में हैं और करीना कपूर आपके सामने डांस कर रही हैं'. जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, भारत में करीना के फैंस का गुस्सा भड़क गया. वो सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. कई लोगों ने इस वीडियो को हटाने की मांग की. एक यूजर ने लिखा, 'ये एनिमेशन बहुत खराब है और ऐसा क्यों लग रहा कि वो ऑफिस जा रही हैं?'.
करीना का AI वीडियो देख भड़के फैंस
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'करीना देख ले इससे पहले डिलीट कर दे!'. कई फैंस ने AI वीडियो में करीना के डांस मूव्स की भी आलोचना की और कहा कि करीना को ये बिल्कुल पसंद नहीं आएग. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इतने खराब डांस मूव्स हैं कि बेबो गुस्सा हो जाएगी!'. इस वीडियो की क्वालिटी का भी सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. लोनों का मानन है कि इस तरह के AI वीडियो फेक न्यूज या अफवाहें फैलाने का जरिया बन सकते हैं, जिसका इमेज पर असर पड़ता है.
करीना कपूर का वर्कफ्रंट
वहीं, अगर करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही मेघना गुलज़ार की अगली फिल्म ‘दायरा’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में साउथ के मशहूर एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे. फिलहाल फिल्म की कहानी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पृथ्वीराज इसमें एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा सकते हैं. इसके अलावा फिल्ममेकर हंसल मेहता भी एक बार फिर करीना के साथ काम करना चाहते हैं.
करीना संग काम करना चाहते हैं हंसल मेहता
इस बारे में बात करते हुए कहा, 'हमने करीना को एक स्क्रिप्ट भेजी है. जब भी मैं कोई स्क्रिप्ट देखता हूं तो सोचता हूं कि क्या इसमें करीना को ले सकते हैं. वो सेट पर सबसे ज्यादा तैयार रहने वाली एक्ट्रेस हैं और हमेशा प्रोफेशनल रहती हैं. 'द बकिंघम मर्डर्स' में उनके साथ काम करना बेहद खास अनुभव था. वो बड़ी स्टार हैं लेकिन काम करने का तरीका बहुत ही सहज और प्रोफेशनल है'.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.