Kareena Kapoor On Hollywood Debut: करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. उन्होंने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं. ‘जब वी मेट’ की गीत आज भी लोगों को पसंद हैं. हाल ही में करीना के हॉलीवुड डेब्यू को लेकर बात की. एक फैशन इवेंट में उन्होंने इस बारे में बात की, जिससे उनके फैंस के बीच हलचल मच गई.
उनके रिएक्शन से साफ हो गया है कि वे इस मामले में सोच-समझकर फैसला लेंगी. सोशल मीडिया पर मनीष मंगलानी ने एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में इवेंट का मजेदार पल देखने को मिला. इसमें होस्ट ने करीना से पूछा कि अगर एक असिस्टेंट डायरेक्टर उनके वैनिटी वैन में आकर कहे, 'शॉट रेडी है' तो वे क्या जवाब देंगी? इस पर करीना ने तुरंत कहा, 'लेकिन मैं रेडी नहीं हूं'.
हॉलीवुड डेब्यू पर क्या बोलीं करीना?
इसके बाद उन्होंने मजाक में कहा, 'जो मेरी वैनिटी में होता है, वही मेरी वैनिटी में रहता है'. उनकी इस बात पर सभी हंस पड़े और खूब तालियां बजीं. करीना कपूर और सैफ अली खान ने हाल ही में अपने परिवार के साथ ईद का जश्न मनाया. इस खास मौके पर सैफ की बहनें सबा पटौदी और सोहा अली खान भी मौजूद थीं. सोहा के पति कुणाल खेमू भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने. पारिवारिक माहौल में मनाई गई ये ईद हमेशा यादगार रहेगी.
परिवार के साथ मनाया ईद का जश्न
सोशल मीडिया पर त्योहार की कई झलकियां देखने को मिलीं, जिसने फैंस को भी इस खुशी में शामिल होने का मौका मिला. 31 मार्च को सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईद की खास तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, 'क्या ईद सिवइयों के बिना पूरी हो सकती है? हमारी तरफ से आपको ईद मुबारक!'. वीडियो में कुणाल और सोहा मिलकर ट्रेडिशनल मीठी डिश बनाते नजर आ रहे हैं.
करीना कपूर का वर्कफ्रंट
वहीं, अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना को आखिरी बार ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारे नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. इसके बाद अब वो मेघना गुलज़ार की अगली फिल्म ‘दायरा’ में नजर आएंगी. साथ ही वो ‘वीरे दी वेडिंग 2’ में भी दिखेंगी. फैंस को करीना की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.