trendingNow12840456
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

2007 से एक जैसा खाना खा रही हैं करीना कपूर, एक्ट्रेस के डाइटीशियन ने बताया पूरा डाइट प्लान

Kareena Kapoor: करीना कपूर ने फिल्म टशन के समय में जीरो फिगर करके खूब सुर्खियां बटोरी थी. अभी हाल ही में एक्ट्रेस की डाइटीशियन ने उनकी डाइट के बारे में बताया है.  

2007 से एक जैसा खाना खा रही हैं करीना कपूर, एक्ट्रेस के डाइटीशियन ने बताया पूरा डाइट प्लान
Swati Singh|Updated: Jul 15, 2025, 06:56 AM IST
Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने साल 2008 में आई फिल्म के लिए जीरो फिगर कर लिया था. तब एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. आज भी एक्ट्रेस अपनी फिगर मेंटेन करने के लिए घंटों पसीना बहाती हैं. लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि करीना बीते 18 साल से एक ही डाइट फॉलो कर रही हैं. उन्होंने अपने खाने पीने में बिलकुल भी बदलाव नहीं किया है. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस की डाइटीशियन ने खुद किया है.

साथ ही ऋतुजा दिवेकर ने करीना की डाइट पर एक बड़ा खुलासा किया है. लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में ऋतुजा दिवेकर कहती हैं, करीना कपूर का डाइट कई सालों से एक जैसा ही है. उन्होंने बताया कि तैमूर और जेह के जन्म के बाद भी करीना इतनी फिट कैसे दिखती हैं और उनकी डाइट का राज क्या है?

पूरे दिन में क्या खाती हैं करीना कपूर?  

ऋजुता दिवेकर ने कहा, 'करीना कपूर क्या खाती हैं इसी की वजह से मुझे पहली बुक का कॉन्ट्रैक्ट मिला था. 2007 से हम काम कर रहे हैं. तब से अब तक वो सेम ही खाना खा रही हैं. सुबह उठकर कुछ बादाम, अंजीर या किशमिश या ऐसा कुछ. ब्रेकफास्ट पराठा या पोहा. लंच में अगर शूटिंग है तो दाल चावल. घर पर हैं तो रोटी सब्जी.' उन्होंने कहा, 'शाम में कभी कभी चीज टोस्ट. या मैंगे है तो मैंगे मिल्क शेक. रात को सेम खिचड़ी, पुलाव. हफ्ते के 4-5 दिन वो खिचड़ी और घी खाती हैं.'

करीना की अपकमिंग फिल्म?

करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना को पिछली बार फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था. इस फिल्म में वो अजय देवगन की पत्नी के रोल में थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना कपूर की आने वाली फिल्म का नाम ‘दायरा’ है, जिसे मेघना गुलजार डायरेक्ट करेंगी. फिल्म में करीना के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे.

 

Read More
{}{}