trendingNow12606254
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

क्या हुआ था 15 जनवरी की रात? दर्ज हुआ करीना कपूर का बयान; पुलिस को सुनाई आंखों देखी

Saif Ali Khan Stabbing: सैफ अली खान बीते एक दिन से लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं. इसी बीच करीना कपूर खान ने मुंबई पुलिस को अपना बयान दर्ज करवाते हुए 16 जनवरी की आधी रात घर पर क्या-क्या हुआ सब आंखों देखा हाल बयां किया. 

Saif Ali Khan Stabbing Case
Saif Ali Khan Stabbing Case
Vandana Saini|Updated: Jan 18, 2025, 02:11 PM IST
Share

Saif Ali Khan Stabbing Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में नैनी के बाद अब करीना कपूर ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि कैसे सैफ ने अकेले उस हमलावर का सामना किया. जब हमला हुआ, तो सैफ ने घर की महिलाओं और बच्चों को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था, ताकि वे सुरक्षित रहें. सैफ ने उनका बचाव करने की पूरी कोशिश की. करीना ने बताया कि अगर सैफ बीच में नहीं आते तो कुछ भी हो सकता था. 

मुंबई पुलिस को अपना बयान देते हुए करीना ने बताया कि जब हमला हुआ, तो सैफ ने बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था. सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की पूरी कोशिश की. सैफ के बीच में आने से हमलावर उनके छोटे बेटे जहांगीर तक नहीं पहुंच पाया. करीना ने ये भी बताया कि हमलावर ने घर से कुछ भी नहीं चुराया, लेकिन वो बहुत गुस्से में लग रहा था. उसने सैफ पर कई बार हमला किया. करीना घबरा गई थीं. इसलिए करिश्मा उन्हें अपने घर ले गईं. 

नैनी ने अपने बयान में क्या कहा? 

करीना कपूर से पहले उनके बच्चों, तैमूर और जेह का ध्यान रखने वाली नैनी ने अपने बयान में बताया था कि वो पिछले चार साल से उनके घर में काम कर रही हैं. 15 जनवरी की रात दो बजे वे अचानक एक अजीब आवाज सुनकर जागी. बाथरूम की लाइट जल रही थी. जब वो देखने गईं, तो एक आदमी बाहर से आकर जेह के पास जाने लगा. ये देखकर वो जल्दी से बच्चे के पास गईं, तो उसने उंगली से इशारा किया कि कोई आवाज नहीं करें. 

इलाज में खर्च हुए 35 लाख! अब कैसी है सैफ अली खान की तबीयत? इस दिन मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

सैफ ने बचाई बच्चों की जान 

उन्होंने आगे बताया कि जब उन्होंने उसने उसे रोकने की कोशिश की, तो उस आदमी ने उन पर हमला कर दिया. वो आदमी एक करोड़ रुपये की मांग कर रहा था. शोर सुनकर सैफ और करीना दौड़े, लेकिन आरोपी ने सैफ पर भी हमला कर दिया, जिससे सैफ को कई जगह चोटें आईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी की उम्र में 30 से 40 साल के बीच बताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में उसका चेहरा भी नजर आया है. हमला करने के बाद वो सीढ़ियों से होते हुए बाहर भाग गया. 

क्या हुआ था 15 जनवरी की रात?

सैफ अली खान पर 15 जनवरी, बुधवार रात एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला किया था. मुंबई पुलिस के मुताबिक, एक शख्स सैफ के घर में घुसा और वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा. सैफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो गुस्से में आकर हमलावर ने उन पर हमला कर दिया. दोनों के बीच हाथापाई हुई और हमलावर ने सैफ पर 6 बार चाकू से वार किया. हमले में बच्चों की नैनी भी घायल हो गई. 

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश 

हमलावर भागने के बाद, सैफ ने तैमूर के साथ ऑटो में अस्पताल जाकर इलाज करवाया. सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी सर्जरी की गई और उनकी रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया. पुलिस अब भी हमलावर को पकड़ने के लिए मेहनत कर रही है और इसके लिए 35 टीमें बनाईं गई हैं और आरोपी की तलाश जारी है.  

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​

Read More
{}{}