trendingNow12828742
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

लग्जरी ब्रांड छोड़ करीना कपूर ने पहनी कोल्हापुरी चप्पल, पोस्ट शेयर कर PRADA पर कसा तंज

Kareena Kapoor Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने हाल ही में एक इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड PRADA का मजाक उड़ाया है. सोशल मीडिया पर उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.  

लग्जरी ब्रांड छोड़ करीना कपूर ने पहनी कोल्हापुरी चप्पल, पोस्ट शेयर कर PRADA पर कसा तंज
Swati Singh|Updated: Jul 06, 2025, 05:33 PM IST
Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अक्सर अपने स्टाइल और बयान के चलते सुर्खियों रहती हैं. अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से फैंस का ध्यान खींचा है. दरअसल, करीना अभी वेकेशन पर हैं. वहां से उन्होंने एक पोस्ट करते हुए ग्लोबल लग्जरी ब्रांड का हल्के-फुल्के अंदाज में मजाक उड़ाया है.

करीना कपूर खान ने शेयर किया पोस्ट 

करीना अभी अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं. इसी दौरान उन्होंने बीच साइड से एक तस्वीर शेयर की. सिमें वो आराम से बैठी हैं और उनके पैरों में चमचमाती सिल्वर कोल्हापुरी चप्पलें नजर आ रही हैं. इस पोस्ट में हंसी और पंचिंग इमोजी के साथ दिल का इमोजी भी लगाया गया, जो बिल्कुल बेबो के अंदाज जैसा ही था.

लग्जरी ब्रांड बनाम कोल्हापुरी मामला?

बता दने कि अभी हाल ही में इटालियन फैशन हाउस ने अपने मेन्स स्प्रिंग समर 2025 कलेक्शन में एक चप्पल पेश की. ये चप्पल देखने हूबहू भारतीय कोल्हापुरी चप्पल थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस पर बहस छिड़ गई कि इंटरनेशनल ब्रांड भारतीय कारीगरी को बिना क्रेडिट दिए इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही लोगों ने इसे 'कल्चरल अप्रोप्रिएशन' भी करार दिया. ये मामला इतना बढ़ गए कि ब्रांड को सामने आ कर सफाई तक देनी पड़ गई कि उनकी डिजाइन कोल्हापुरी से प्रेरित है और वो अब महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स और कारीगरों से चर्चा कर आगे का रास्ता निकालना चाहते हैं. 

Read More
{}{}