trendingNow12798539
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘इस मुश्किल घड़ी में...’, मौत से चंद घंटे पहले संजय कपूर ने किया था आखिरी पोस्ट, जाहिर किया था ये दुख

Sunjay Kapur: 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया. इसी बीच उनका आखिरी पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जो उन्होंने मर से चंद घंटे पहले लिखा था.   

मौत से चंद घंटे पहले संजय कपूर ने किया था आखिरी पोस्ट
मौत से चंद घंटे पहले संजय कपूर ने किया था आखिरी पोस्ट
Vandana Saini|Updated: Jun 13, 2025, 07:45 AM IST
Share

Sunjay Kapur Last Post On Air India Plane Crash: 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर 53 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. इस खबर से हर किसी को झटका लगा. हालांकि, इसी बीच उनका आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है, जो उन्होंने मरने से चंद घंटे पहले किया था, जिसमें उन्होंने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश को लेकर दुख जाहिर किया था. 

12 जून को अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर उन्होंने अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर अपना दुख जाहिर करते हुए लिखा था, 'अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया हादसे की भयानक खबर. मेरी प्रार्थनाएं सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत दे. #planecrash'. किसी को क्या पता था कि ये पोस्ट उनका आखिरी पोस्ट बन जाएगा. उसी दिन संजय कपूर की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया.

प्लेन क्रैश पर किया था आखिरी पोस्ट

वे उस समय यूनाइटेड किंगडम में पोलो खेल रहे थे. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्होंने दम तोड़ दिया. जिस विमान हादसे की उन्होंने सुबह शोक जताया था, वही फ्लाइट AI171 अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन टेक ऑफ के कुछ मिनट बाद ही हादसे का शिकार हो गई. इस दर्दनाक दुर्घटना में 200 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. ये खबर पूरे देश में शोक की लहर लेकर आई. कई जानी-मानी हस्तियों ने हादसे पर दुख जाहिर किया. 

‘बस सोच का फर्क है...’, ट्रोल्स ने ‘हाउसफुल 5’ को बताया एडल्ट कॉमेडी, डायरेक्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जाने-माने बिजनेसमैन थे संजय कपूर 

इन हस्तियों में संजय कपूर का नाम भी शामिल था. अब उनका ये आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है. संजय कपूर का नाम बिजनेस इंडस्ट्री और सोशल सर्कल में काफी जाना-पहचाना था. उन्हें मोटरस्पोर्ट्स और पोलो का खास शौक था. उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही. संजय कपूर की पहली शादी मशहूर फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से हुई थी, लेकिन 2003 में दोनों का तलाक हो गया.

करिश्मा कपूर के की थी दूसरी शादी 

इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी की. दोनों के दो बच्चे बेटी समायरा और बेटा कियान है. हालांकि, ये शादी भी ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी और 2014 में दोनों अलग हो गए.  आधिकारिक तौर पर 2016 में उनका तलाक हुआ. बता दें, 2017 में संजय कपूर ने अपनी पार्टनर प्रिया सचदेव से दिल्ली में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. दोनों का एक बेटा अजारियास कपूर है. 

Read More
{}{}