trendingNow12474139
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

करीना के उस फोन कॉल से उड़ गए थे करिश्मा कपूर के तोते! जब तलाकशुदा सैफ के प्यार में डूब गई थीं एक्ट्रेस

Saif और करीना की शादी को 12 साल हो गए हैं. इतने लंबे वक्त में इन दोनों की बॉन्डिंग समय के साथ और स्ट्रॉग हुई. लेकिन क्या आपको पता है जब करीना ने अपने और सैफ के रिश्ते के बारे में करिश्मा को बताया था तो उनका क्या हाल हुआ था.  

करिश्मा कपूर, करीना और सैफ
करिश्मा कपूर, करीना और सैफ
Shipra Saxena|Updated: Oct 31, 2024, 01:18 PM IST
Share

Kareena Kapoor Saif: करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को 12 साल हो चुके हैं. इन दोनों ने 16 अक्टूबर, 2012 में शादी की थी. शादी के बाद से सैफ और करीना एक साथ लग्जरी लाइफ जी रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है जब करीना ने पहली बार करिश्मा को अपने और सैफ के अफेयर के बारे में बताया था तो करिश्मा ने कैसे रिएक्ट किया था. इस बात का खुलासा हाल ही में कपिल शर्मा शो में आईं करिश्मा ने किया.

क्या हुआ था उस दिन?
करिश्मा कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो पर बतौर मेहमान बनकर आईं. करिश्मा ने कपिल से बात करते हुए कहा उस दिन करीना ने उनसे सैफ और अपने बारे में उनसे खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं लंदन में थी और रोड पर चल रही थी. तभी करीना का फोन आया. करीना ने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे आपको कुछ बताना है. इसलिए आपको बैठ जाना चाहिए. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि सड़क पर बैठ जाऊं क्या? करीना ने कहा- नहीं कोई शांत जगह है क्या? आपको सोफे पर बैठ जाना चाहिए.'

 

 

 

हीरोगिरी फूं-फूं करने में नहीं....थिएटर से 6 साल बाद 'नंदू' की विदाई, अक्षय कुमार की ऐड पर लग गया ताला

हैरान रह गई थीं करिश्मा
करिश्मा ने बताया कि 'आखिरकार मुझे बैठने के लिए सोफा मिला. तब मैंने करीना से कहा जल्दी बताओ. शॉपिंग करने बाहर आए हैं. फिर करीना ने अपने और सैफ के बारे में कहा. करीना ने कहा कि मैं सैफ से प्यार करती हूं और आप जानते हैं कि हम साथ हैं. डेट कर रहे हैं. ये बात सुनकर करिश्मा हैरान रह गई थीं.'

करीना-सैफ के हैं 2 बच्चे

करीना और सैफ के दो बच्चे हैं- तैमूर और जेह. जबकि सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं-सारा और इब्राहिम. करिश्मा कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म 'मर्डर मुबारक' में नजर आई थीं. इस फिल्म के खूब चर्चे थे लेकिन रिलीज होते ही इसने दम तोड़ दिया था. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

 

 

 

Read More
{}{}