Kartik Aaryan: नस्ल, लिंग भेद और विकलांगता जैसे प्रासंगिक विषयों पर बनी फिल्म ‘माई मेलबर्न’ को कार्तिक आर्यन ने देखा. उन्होंने बताया कि उन्हें ‘माई मेलबर्न’ फिल्म देखने में मजा आया और फिल्म निर्माता कबीर खान की ‘सेतारा’ कहानी उनकी पसंदीदा है. कार्तिक ने कहा कि मुझे यह फिल्म देखकर बहुत मजा आया. यह वाकई प्रेरणादायक है और यह उम्मीदों पर खरी उतरती है. मुझे कबीर सर की फिल्म ‘सेतारा’ खास तौर पर पसंद आई और यह मेरी निजी पसंदीदा है. इसमें बेहतरीन अभिनय किया गया है और मैं पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं.
कबीर की ‘सेतारा’ तालिबान से भागकर क्रिकेट में सुकून पाने वाली 15 वर्षीय अफगान लड़की की एक सशक्त कहानी है, जहां वह मेलबर्न में एक नई जिंदगी के साथ तालमेल बिठाती है. कबीर खान, इम्तियाज अली, ओनिर और रीमा दास की चार दमदार कहानियों से सजी ‘माई मेलबर्न’ है. इसके लिए चार भारतीय फिल्म निर्माताओं - कबीर खान, इम्तियाज अली, रीमा दास और ओनिर ने एक साथ काम किया है.
‘माई मेलबर्न’ पीवीआर सिनेमा के सहयोग से देश के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में ओनिर की ‘नंदिनी’, कबीर खान की ‘सेतारा’, रीमा दास की ‘एम्मा’ और आरिफ अली के निर्देशन में इम्तियाज अली की ‘जूल्स’ भी शामिल हैं. कबीर खान ने कहा कि कहानियों में सीमाओं से आगे निकलकर लोगों को जोड़ने की शक्ति होती है और 'माई मेलबर्न' ऐसी ही फिल्म है. मेरी फिल्म 'सेतारा' पहचान के विषय पर आधारित है, जो व्यक्तिगत होते हुए भी प्रासंगिक है. इस प्रोजेक्ट पर काम करने का अनुभव शानदार रहा है. फिल्म हिंदी, अंग्रेजी के साथ बंगाली, दारी और ऑस्ट्रेलियाई साइन लैंग्वेज समेत कई भाषाओं में प्रस्तुत की गई है.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें.सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.