Chandu Champion First Poster Out: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की धमाकेदार और मचअवेटेड फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में कार्तिक आर्यन के शरीर पर मिट्टी और लंगोट पहनकर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन का ये लुक मिनटों में वायरल हो गया और हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है.
लंगोट में दिखे कार्तिक आर्यन
पोस्टर में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को एक रेसलर के रूप में लंगोट पहने हुए नजर आ रहे हैं. जो अपने आप में काफी मासी अपील देता है. कार्तिक आर्यन फर्स्ट लुक में बेहद कॉन्फिडेंट लगने के साथ खुलकर सामने आए हैं. यही इसे सबसे एक्साइटिंग फर्स्ट लुक्स में से एक बना रही है. एक्टर को इस तरह के अवतार में देखना उनके फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग है.
पोस्टर शेयर कर कही ये बात
इस फिल्म का पोस्टर कार्तिक आर्यन ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- 'चैंपियन आ रहा है. सुपर एक्साइटेड और काफी गर्व महसूस कर रहा हूं चंदू चैंपियन के पहले पोस्टर को शेयर करते हुए. ये फिल्म काफी चैलेजिंग और स्पेशल फिल्म है मेरे करियर के लिए. चंदू चैंपियन आ रही है 14 जून को.'
14 जून को होगी रिलीज
इस फिल्म के पोस्टर के रिलीज होते ही फैंस और सेलेब्स लगातार कमेंट सेक्शन में कमेंट्स कर रहे हैं. निमृत कौर, भूमि पेडनेकर दोनों ने कमेंट किया और एक्टर के इस लुक की तारीफ की. वहीं फैंस की भर-भरके तारीफों के पुल बांध रहे हैं. ये फिल्म पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर पर बेस्ड है. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान दोनों द्वारा प्रोड्यूस 'चंदू चैंपियन' 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.