trendingNow12666077
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'लुका छुपी'को 6 साल पूरे, लिव -इन रिलेशन पर है बेस्ड, फिल्म ने की थी रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Kartik Aaryan और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी को रिलीज हुए 6 साल हो चुके हैं. ये फिल्म लिव-इन रिलेशनशिप पर बेस्ड है. इस फिल्म के 6 साल पूरे होने पर एक्टर ने इमोशनल पोस्ट लिखा है जो वायरल हो रहा.  

लुका छिपी
लुका छिपी
Shipra Saxena|Updated: Mar 01, 2025, 09:12 PM IST
Share

Luka Chuppi: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर रोमांटिक कॉमेडी 'लुका छुपी'छह साल पहले रिलीज हुई थी. इस खास दिन पर एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिखा है.कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर फिल्म के कुछ अनमोल पलों का एक वीडियो संकलन पोस्ट किया और लिखा,'लुका छुपी'के छह साल,मेरी पसंदीदा रोम-कॉम मूवी और म्यूजिक एल्बम में से एक.

लिव-इन रिलेशनशिप पर बेस्ड है 'लुका छिपी'

गुड्डू और रश्मि को अपने दिलों में एक खास जगह देने के लिए धन्यवाद और यह मेरे होमटाउन ग्वालियर में शूट की गई मेरी पहली फिल्म होने के कारण और भी खास थी...आपके प्यार के लिए हमेशा आभारी रहूंगा!'लुका छुपी' विनोद 'गुड्डू' शुक्ला (कार्तिक आर्यन) के बारे में है,जो जिद्दी लड़की रश्मि त्रिवेदी (कृति सेनन) के प्यार में पड़ जाता है. गुड्डू शादी करना चाहता है जबकि रश्मि लिव-इन रिलेशनशिप का सुझाव देती है. वे लिव-इन रिलेशनशिप को आजमाने का फैसला करते हैं जबकि उनके दोनों पारंपरिक परिवार मान लेते हैं कि वे शादीशुदा हैं और उनके साथ रहना शुरू कर देते हैं.

की थी तगड़ी कमाई

मैडॉक फिल्म्स के सहयोग से जियो स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म में संगीत तनिष्क बागची ने दिया है. आपको बता दें, 1 मार्च 2019 को रिलीज 'लुका छुपी' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थी. इसके बाद,कार्तिक आर्यन को धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा,मैं तेरा तू मेरी'में लिया गया है. फिल्म 'दोस्ताना 2'के बंद होने के बाद कार्तिक आर्यन और फिल्म निर्माता करण जौहर के बीच हुए बड़े विवाद के बाद पहली बार दोनों एक साथ आए थे.

वो हसीना, जिसने एक साल में दी थी 8 ब्लॉकबस्टर फिल्में, हीरो को भी दिया था पछाड़, खूबसूरती का आज भी है जलवा, फिर भी नहीं मिला वो दर्जा

 

इससे पहले,अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मचअवेटेड प्रोजेक्ट का ऐलान करते हुए, करण जौहर ने इसे टअब तक का सबसे अच्छा क्रिसमस गिफ्ट कहा थाट फिल्म निर्माता ने घोषणा की कि 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

समीर विदवान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को करण जौहर ने अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा के साथ मिलकर बनाया है.

 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप 

Read More
{}{}