Kartik Aaryan Troll For New Look: बॉलीवुड के टैलेंटेड स्टार कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन जल्द ही अनुराग बसु की अनटाइटल्ड म्यूजिकल ड्रामा फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ श्रीलीला नजर आएंगी. दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को देखने के लिए फैंस बहुत बेताब हैं. इसी फिल्म के लिए कार्तिक ने अपने लुक को पूरी तरह से बदल लिया है. इस वक्त वो जहां भी नजर आते हैं लंबे बाल और घनी दाढ़ी में दिखाई देते हैं.
हालांकि, जहां कुछ फैंस को उनका ये नया लुक काफी पसंद आ रहा है, तो कुछ उनको इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके लुक को लेकर यूजर्स तरह-तरह के मजाकिया कमेंट्स कर रहे हैं. खासकर Reddit पर कई यूजर्स ने उनके लुक की तुलना सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया से कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया कि लगता है वो हिमेश की बायोपिक में काम कर रहे हैं? हाल ही में एक रेडिट यूजर ने कार्तिक और हिमेश की तस्वीरें शेयर की.
कार्तिक के लुक को हिमेश से किया कंपेयर
इस कंबाइन फोटो के साथ उसने कैप्शन में लिखा, ''आशिकी 3' असल में हिमेश रेशमिया की बायोपिक है, हेटर्स इस बात को झूठ कहेंगे'. इस पोस्ट पर कई यूजर्स अपनी सहमति भी जता रहे हैं और कार्तिक के लुक को लेकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कार्तिक आर्यन हिमेश रेशमिया के रोल में और श्रीलीला रानू मंडल के किरदार में'. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या इसमें 'तन तन तंदूरी नाइट्स' गाना होगा? इसके बिना उनकी बायोपिक अधूरी है'.
कार्तिक के लुक पर कर रहे कमेंट्स
कुछ यूजर्स को कार्तिक का लुक देखकर इतना कन्फ्यूजन हुआ कि उन्होंने कहा, 'मैं पूरे समय यही सोचता रहा कि ये असल में हिमेश ही हैं!'. कार्तिक के इस लुक पर क्रिटिसिज्म भी देखने को मिला. लोगों का कहना है कि रणबीर कपूर के फिल्म 'एनिमल' में लुक के बाद अब कई एक्टर्स उसी तरह का लुक अपना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पहले रणबीर, फिर रवि कुमार में हिमेश, फिर वरुण धवन 'बेबी जॉन' में और अब कार्तिक आशिकी 3 में! ये एक ट्रेंड बनता जा रहा है'.
हेयरस्टाइल और लुक को लेकर उठा रहे सवाल
कुछ लोगों ने तो इंडियन एक्टर्स के हेयरस्टाइल और लुक को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'भारतीय सिनेमा और एक्टर्स के हेयरस्टाइल में आखिर क्या चल रहा है? सब एक जैसे क्यों दिख रहे हैं?'. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं, लेकिन कार्तिक का लुक बहुत ही डिप्रेसिंग और टॉक्सिक लग रहा है'. बता दें, कार्तिक के इस लुक को लेकर चल रही बहस ने फिल्म को सुर्खियों में ला दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म के सिनेमाघरों में आने के बाद क्या होता है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.