trendingNow12816360
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

क्या 'भूल भुलैया 4' का कार्तिक आर्यन ने किया ऐलान? 'रूह बाबा' की होगी वापसी! Labubu डॉल के साथ फोटो वायरल

Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में भूल भुलैया 4 का ऐलान कर दिया है. हालांकि ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उनकी फोटो देखकर उनके फैंस ऐसे ही कयास लगा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने लाबूबू डॉल के साथ फोटो शेयर की है. 

कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन
Kajol Gupta |Updated: Jun 25, 2025, 11:38 PM IST
Share

Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का क्रोएशिया शेड्यूल पूरा कर चुके हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिससे भूल भुलैया 4 की अटकलें लगाई जा रही हैं. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भूल भुलैया-2 के मशहूर रूही बाबा अवतार में एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में अभिनेता बाबा की पोशाक पहने हुए, अपने हाथ में गुड़िया पकड़े हुए पोज देते नजर आए. कार्तिक ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा कि आई लाबूबू यू. लाबूबू एक चाइनीज मॉन्स्टर डॉल है जिसे पोस्टर में एक्टर ने अपने हाथ में पकड़ रखा है.

लाबूबू डॉल के साथ दिखे कार्तिक 
कार्तिक के इस पोस्ट को भूल भुलैया की अगली फिल्म भूल भुलैया 4 के संकेत के तौर पर देखा जा सकता है. हालांकि, इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बता दें कि कार्तिक ने भूल भुलैया 2 में अक्षय कुमार की जगह ली और तब से वह इस फिल्म के सारे पार्ट का चेहरा बने हुए हैं. उनकी दोनों फिल्में भूल भुलैया 2 और भूल भुलैया 3 फैंस को काफी पसंद आई थी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

फिल्म का शेड्यूल हुआ पूरा 
इस बीच, कार्तिक इन दिनों करण जौहर की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की शूटिंग के क्रोएशिया शेड्यूल को पूरा कर चुके हैं, जिसमें वह अभिनेत्री अनन्या पांडेय के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. सोमवार को, कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए मोस्ट अवेटेट फिल्म ड्रामा के क्रोएशिया शेड्यूल के रैप-अप के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने एक जहाज पर लेटे हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, और एक महीने से ज्यादा लंबे और धमाकेदार क्रोएशियाई शेड्यूल का रैप-अप तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी. तस्वीर में कार्तिक एक समुद्री जहाज पर शर्टलेस लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं, उनके बगल में डेक पर एक टोपी रखी हुई है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

13 फरवरी को फिल्म देगी दस्तक
इससे पहले, अनन्या ने तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के लिए अपना क्रोएशिया शेड्यूल पूरा किया था. फिल्म के रैप-अप का जश्न मनाते हुए कार्तिक और अनन्या ने अपनी फिल्म पति पत्नी और वो के मशहूर गाने धीमे धीमे पर डांस किया. इस जोड़ी को धीमे धीमे गाने का मशहूर हुक स्टेप करते हुए देखा गया, जबकि क्रू ने उनका उत्साहवर्धन किया. तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है.
इनपुट- एजेंसी 

Read More
{}{}