trendingNow12723152
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

इस हसीना से मिलने के लिए बैरिकेड्स कूद गए थे कार्तिक आर्यन, शाहरुख खान के लिए भेजा था खास मैसेज

Kartik Aryan: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. साल 2008 की उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस सेल्फी को लेने के लिए एक्टर भीड़ में बैरिकेड्स कूदकर घुस गए थे. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया. 

कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन
Kajol Gupta |Updated: Apr 19, 2025, 05:07 PM IST
Share

Kartik Aryan: कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. एक्टर शुरू से ही बॉलीवुड किंग खान शाहरुख के काफी बड़े फैन रहे हैं. उनकी एक तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में उनके साथ एक्ट्रेस सागरिका घाटगे नजर आ रही हैं. बता दें कि सागरिका घाटगे शाहरुख खान के साथ फिल्म 'चक दे इंडिया' में थीं. इसी फिल्म से उन्हें पहचान मिली थी. उन्होंने क्रिकेटर जहीर खान से शादी की और हाल ही में उन्होंने प्रेग्नेंसी की घोषणा की.  

बैरिकेड्स कूदकर घुस गए थे कार्तिक 
वायरल हो रही तस्वीर मैराथन की है, जब कार्तिक आर्यन ने एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के साथ सेल्फी लेने के लिए भीड़ में बैरिकेड्स कूदकर घुस गए थे. इस तस्वीर को कार्तिक ने खुद भी शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था कि 2008 मुंबई मैराथन, मैं बैरिकेड्स कूदकर प्रीति सबरवाल सागरिका घाटगे के साथ तस्वीर लेने पहुंच गया था. साथ ही मैंने उनसे कहा था कि शाहरुख खान को मेरा हाय बोलना. शाहरुख सर, क्या उन्होंने मेरा मैसेज दिया आपको? 

इंडस्ट्री में एंट्री के लिए कर रहे थे स्ट्रगल  
बता दें कि कार्तिक आर्यन ने उस दौरान स्टूडेंट थे और इंडस्ट्री में एंट्री करने के लिए काफी स्ट्रगल कर रहे थे. कार्तिक ने साल 2011 में फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', ' पति-पत्नी और वो' और 'भूल भुलैया' जैसी कई फिल्मों में काम किया.   

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

कार्तिक की आखिरी ब्लॉकबस्टर 
गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन की पहली रिलीज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. कार्तिक की आखिरी ब्लॉकबस्टर के बारे में बात करें तो उन्होंने भूल भुलैया 3 दी थी. इसमें उनके साथ माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और त्रिपाती डिमरी नजर आई थीं. इन दिनों कार्तिक श्रीलीला के साथ अनुराग बसु की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. इसी के साथ कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की डेटिंग की अफवाह काफी जोरों पर हैं. हालांकि, दोनों ने कुछ भी पुष्टि नहीं की है.

Read More
{}{}