trendingNow12670662
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

दोस्त की शादी में पहुंची कैटरीना कैफ, 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर किया डांस, फैंस बोले- 'परफेक्ट बहू...'

Katrina Kaif: कैटरीना कैफ पति विक्की कौशल के साथ हैप्पी मैरिज लाइफ काफी एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपनी एक दोस्त की शादी में शामिल हुई हैं, जहां उन्होंने अपने डांस से समा ही बांध दिया. हर कोई उनके डांस और सादगी का दीवाना हो गया.

Katrina Kaif Dance On Sasural Genda Phool
Katrina Kaif Dance On Sasural Genda Phool
Vandana Saini|Updated: Mar 06, 2025, 06:52 AM IST
Share

Katrina Kaif Dance On Sasural Genda Phool: बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं में गिनी जाने वाली कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को 3 साल हो चुके हैं. दोनों साथ में हैप्पी मैरिज लाइफ काफी एंजॉय कर रहे हैं. हालांकि, उनके फैंस दोनों से गुड न्यूज की आस लगाए बैठे हैं. इसके अलावा उनके फैंस हमेशा से उनको 'आदर्श बहू' का टैग देते आए हैं, जिसको वो समय समय पर साबित भी करती रहती हैं. दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

वीडियो में कैटरीना दोस्त की शादी में 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनकी खूबसूरत अदाएं, शानदार एक्सप्रेशंस और ग्रेसफुल डांस स्टेप्स ने सभी का दिल जीत लिया. हल्के नीले रंग के लहंगे में कैटरीना अपने डांस के साथ-साथ अपनी सादगी से भी हर किसी को अपना दीवाना बना रही हैं. वीडियो में उनके साथ और भी लड़कियां डांस कर रही हैं, लेकिन कैटरीना के स्टेप्स और एक्सप्रेशंस हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं. 

'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर किया डांस

वहां मौजूद बाकी लोग भी तालियां बजाकर उनको चियर करते सुनाई दे रहे हैं. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने की पारंपरिक धुन और शादीशुदा लाइफ पर हल्के-फुल्के तंज ने उनकी परफॉर्मेंस को और खास बना दिया. कैटरीना के इस डांस वीडियो पर फैंस ने ढेरों तारीफों की बारिश कर दी. किसी ने उन्हें 'ग्रेस की मूरत' कहा, तो किसी ने उनकी अदाओं को 'बेहद दिलकश' बताया. तो किसी ने उन्हें 'परफेक्ट बहू' कहा. 

अनुराग कश्यप ने तंग आकर छोड़ी मुंबई! बॉलीवुड को बताया जहरीला, बोले- 'टॉक्सिक इंडस्ट्री वालों से दूर रहना चाहता हूं...'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

ससुराल में पूरी तरह रच-बस गई हैं कैट  

शादी के बाद से ही कैटरीना अपने ससुराल में पूरी तरह रच-बस गई हैं. वे अक्सर पंजाबी त्योहारों और पारिवारिक इंवेट्स में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. उनकी ये शानदार परफॉर्मेंस उनकी शादीशुदा जिंदगी की नई शुरुआत को भी दिखाती है. ये वीडियो उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. हाल ही में कैटरीना अपनी सासू मां के साथ महाकुंभ 2025 में पहुंचीं, जहां उन्होंने संगम में स्नान भी किया था. इस मौके पर उन्होंने एएनआई से कहा, 'मैं लकी फील कर रही हूं'.

सांसू मां संग पहुंची थीं महाकुंभ 

उन्होंने कहा था, 'मुझे बहुत सौभाग्यशाली महसूस हो रहा है कि इस बार यहां आ सकी. मैं बेहद खुश और आभारी हूं. मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती जी से आशीर्वाद लिया. यहां की एनर्जी, खूबसूरती और महत्व को महसूस करना बहुत खास अनुभव है. मैं पूरा दिन यहां बिताने के लिए उत्साहित हूं'. इसके अलावा कैटरीना शादी के बाद करवाचौथ और होली जैसे त्योहारों में भी हिस्सा लेती हैं. वहीं, विक्की कौशल का परिवार क्रिसमस को पूरे उत्साह से मनाता है, जिससे उनके रिश्तों की मजबूत बॉन्डिंग झलकती है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

18 साल बाद फिर री-रिलीज हो रही 'नमस्ते लंदन'

वहीं, अगर वर्कफ्रंट की बात करें, तो कैटरीना की सुपरहिट फिल्म 'नमस्ते लंदन' दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. हाल ही में अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, '14 मार्च, होली के मौके पर 'नमस्ते लंदन' दोबारा बड़े पर्दे पर आ रही है. एक बार फिर प्यार, यादगार गाने, आइकॉनिक डायलॉग्स और रोमांस को जिएं'. इस पोस्ट को कैटरीना ने भी लाइक कर अपनी खुशी जताई. इस फिल्म के जरिए फैंस को एक बार फिर पुरानी यादों को ताजा करने का मौका मिलेगा. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}