trendingNow12761198
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Vicky Kaushal के 37वें बर्थडे पर कोजी हुईं Katrina Kaif, मिनटों में लाखों लाइक्स, यूजर्स बोले- 'ओए होए भाभी...'

Katrina Kaif wishes Vicky Kaushal: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. कटरीना कैफ ने विक्की को खास अंदाज में बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक सी फोटो शेयर की है.

कटरीना कैफ ने विक्की कौशल को दी जन्मदिन की बधाई
कटरीना कैफ ने विक्की कौशल को दी जन्मदिन की बधाई
Garima Singh|Updated: May 16, 2025, 11:41 PM IST
Share

Katrina Kaif Latest Photo: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल आज 37 साल के हो चुके हैं. सुबह से ही फैंस से लेकर करीबी दोस्त उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दिए जा रहे हैं. वहीं अब उस शख्स ने विक्की कौशल को स्पेशल फील करवाया है जिसका इंतजार शायद उन्हें सबसे ज्यादा था. विक्की की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने उन्हें सोशल मीडिया पर खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. कटरीना ने अपनी और विक्की की एक रोमांटिक सी फोटो को शेयर किया है, जिस पर मिनटों में ही साढ़े 7 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. 

कटरीना ने दी विक्की को जन्मदिन की बधाई 
कटरीना कैफ ने विक्की कौशल और अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी विक्की डे.' देखते ही देखते ही विक्की और कटरीना की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगी है. यूजर्स बॉलीवुड के इस पावर कपल की तस्वीर पर लाइक्स और कमेंट्स की लगातार बरसात कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'ओए होए भाभी क्या बात है...नजर ना लगे.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'आप दोनों कितने प्यारे लगते हो.' 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

'लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम...' वाली हीरोइन याद है ना? 50 साल में दिखने लगी है ऐसी, रातों रात छोड़ी थी फिल्म इंडस्ट्री

कपल गोल्स देते हैं विक्की और कैट 
विक्की कौशल और कटरीना कैफ फैंस को हमेशा कपल गोल्स देते हैं. साल 2021 में दोनों ने सात फेरे लिए थे. दोनों की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं रही है. एक अवॉर्ड शो के दौरान दोनों पहली बार मिले थे. यहां पर मस्ती-मस्ती में विक्की ने भरी महफिल में सभी के सामने कटरीना को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. वहीं करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के दौरान कटरीना ने एक सवाल के जवाब में विक्की का नाम लिया था. उसके बाद धीरे-धीरे फिल्मी अंदाज में दोनों की राहें मिली और फिर ये रिश्ता शादी में बदल गया. बता दें कि कटरीना और विक्की के बीच 5 साल का एज गैप है. कटरीना विक्की से बड़ी हैं. 

Read More
{}{}